- Home
- /
- फुटाला के पास दिनदहाड़े युवती का...
फुटाला के पास दिनदहाड़े युवती का अपहरण, बाइक से कूदकर भागी

डिजिटल डेस्क, नागपुर । सहेली के साथ फुटाला तालाब परिसर में घूमने आई एक युवती का दिनदहाड़े दो आरोपियों ने अपहरण कर लिया। उसे जबरन बुलेट पर बैठाकर वे गिट्टीखदान की ओर लेकर जा रहे थे। इस दौरान मौका पाकर युवती दोनों आरोपियों के चंगुल से भाग निकली।
प्रेम संबंध में दरार : जानकारी के अनुसार, युवती का एक आरोपी के साथ प्रेम संबंध था। उसके अापराधिक प्रवृत्ति के होने की जानकारी मिलने पर युवती ने उससे दोस्ती तोड़कर बातचीत करनी बंद कर दी। इससे नाराज आरोपी प्रेमी ने मित्र के साथ मिलकर युवती का अपहरण कर लिया। उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जानकारी मिलने पर अंबाझरी के वरिष्ठ थानेदार नरेंद्र हिवरे ने आरोपी अक्षय किशोर मडावी (21) नया फुटाला, अमरावती रोड निवासी और आकाश सुरेश नेवारे (24) तेलंगखेडी रामनगर निवासी पर धारा 363, 506(ब), 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी अक्षय और आकाश आपराधिक छवि के हैं। अक्षय पर अशांति फैलाने व आकाश पर हत्या का प्रकरण दर्ज होने की जानकारी पुलिस सूत्रों से पता चली है।
यह है मामला : जरीपटका में रहनेवाली 21 वर्षीय युवती की एक दोस्त के माध्यम से करीब 3 वर्ष पहले अक्षय मडावी से दोस्ती हुई। युवती और अक्षय के बीच दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल गई। अक्षय मडावी अापराधिक छवि का है, यह पता चलते ही करीब 3 माह पहले युवती ने अक्षय से दोस्ती खत्म कर दी। बातचीत बंद करने पर अक्षय ने युवती को फोन कर मिलने बुलाया। युवती 15 जून को दोपहर करीब 2.30 बजे उससे मिलने फुटाला तालाब परिसर में पहुंची। वहां वह सहेली के साथ घूम रही थी। इस दौरान अक्षय अपने दोस्त आकाश के साथ किसी अन्य मित्र की बुलेट लेकर फुटाला तालाब परिसर में पोल्ट्री फार्म के पास अमित जैस्वाल चायनीज ठेला के नजदीक पहुंचा।
अक्षय ने युवती से कहा कि तू मेरे साथ बात क्यों नहीं करती है। यह सुनते ही युवती ने उससे दोस्ती रखने से इनकार कर दिया। इनकार की बात सुनते ही अक्षय ने उसे मारने की धमकी देते हुए बुलेट पर जबरन बैठा लिया और गिट्टीखदान की ओर निकला। गिट्टीखदान इलाके में पहुंचने पर युवती दोनों आरोपियों की करतूत का विरोध करने लगी। गिट्टीखदान चौक में युवती बुलेट से कूद गई और घटना की जानकारी परिचितों को दी। उसके बाद पीड़ित युवती ने अंबाझरी थाने पहुंचकर शिकायत की। अंबाझरी के वरिष्ठ थानेदार नरेंद्र हिवरे के मार्गदर्शन में थाने के उपनिरीक्षक डोले ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   17 Jun 2021 10:02 AM IST