छात्रा से होटल के कमरे में किया रेप, मंगेतर को फोन कर शादी तोड़ने का बनाया दबाव, आरोपी गिरफ्तार

Girl student raped in hotel room, pressure made to break marriage by calling fiancee, accused arrested
छात्रा से होटल के कमरे में किया रेप, मंगेतर को फोन कर शादी तोड़ने का बनाया दबाव, आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश छात्रा से होटल के कमरे में किया रेप, मंगेतर को फोन कर शादी तोड़ने का बनाया दबाव, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां पुलिस ने छात्रा से रेप के बाद शादी तोडऩे की कोशिश के आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस के मुताबिक बीते 5 सितम्बर की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे 20 वर्षीय युवती कॉलेज जाने के लिए बस स्टैंड पहुंची, जहां आरोपी विष्णुकांत मिश्रा उर्फ धीरू पुत्र विश्वनाथ मिश्रा 35 वर्ष, बरहा थाना रामपुर बाघेलान ने रास्ता रोककर जबरन बाइक में बैठा लिया और मैहर बाईपास तिरहा के नजदीक स्थित होटल प्लेजर के कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया।

आरोपी ने शादी का वादा कर पीडि़ता के फोन से उसके मंगेतर का नम्बर हासिल कर लिया और अभद्र बातचीत कर रिश्ता तोडऩे का दबाव भी बनाया। इस घटनाक्रम से पीडि़त छात्रा कई दिन तक सदमे की हालत में रही, फिर 10 सितम्बर को परिजनों के साथ थाने आई, जहां उसकी शिकायत पर धारा 376, 376(2एन), 506 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने खोजबीन शुरू करते हुए 48 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Created On :   12 Sept 2022 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story