- Home
- /
- फीस वृद्धि के विरोध में छात्राओं का...
फीस वृद्धि के विरोध में छात्राओं का प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। दूसरे कॉलेजों की तुलना में शासकीय गर्ल्स कॉलेज में ज्यादा प्रवेश शुल्क लिए जाने पर छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन से फीस में रियायत देने की मांग की है। छात्र महासभा की जिला अध्यक्ष रेशमा खान का कहना है कि गर्ल्स कॉलेज में स्नातक की छात्राओं से लगभग 3500 रुपए प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है। कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषय लेने पर फीस बढ़कर लगभग 55 सौ रुपए हो जाती है। जो चांद, उमरानाला के शासकीय कॉलेजों की फीस से ज्यादा है। डॉ. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी की तुलना में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की फीस ज्यादा है।
छात्राओं का कहना है कि कॉलेज में बड़ी संख्या में छात्राएं ग्रामीण अंचलों से पढ़ने आ रही हैं। इतनी अधिक फीस भरना उनके लिए संभव नहीं है। वहीं शासकीय गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य डॉ पी आर चंदेलकर का कहना है कि छात्राओं से निर्धारित फीस ली जा रही है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को किश्तों में फीस जमा करने की सुविधा दी जा रही है।
Created On :   12 July 2017 9:22 AM IST