- Home
- /
- ब्याह के लिए प्रेमिका ने कम आयु के...
ब्याह के लिए प्रेमिका ने कम आयु के प्रेमी का किया अपहरण

डिजिटल डेस्क, अमरावती। प्रेम प्रकरण के चलते नाबालिग किशोर-किशोरियों के घर से भागने की घटनाएं इससे पहले घटित हुई हैं। किंतु ब्याह रचाने के लिए 21 वर्षीय युवती ने 20 वर्षीय युवक का अपहरण करने की घटना प्रकाश में आई है। युवती ने शादी की 8 पत्रिकाएं छापकर अपने निकट के रिश्तेदारों काे दी थी। किंतु हव्याप्र मंडल की चाइल्ड लाइन ने विवाह मंडप में पहुंचकर शादी रोकी।
जानकारी के अनुसार घटना शेंदुरजनाघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में घटित हुई। जिसमें 21 वर्षीय युवती ने गांव के ही 20 वर्षीय युवक का शादी के लिए अपहरण कर लिया। घटना की जानकारी चाइल्ड लाइन के 9098 नंबर पर मिली। खबर मिलते ही चाइल्ड लाइन की टीम में शामिल जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण, प्रपोष्ठ कार्यालय अमरावती के साथ शेंदुरजनाघाट पुलिस की मदद ली। दल पुलिस को लेकर युवक के घर गया उसके परिजनों से पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि युवती ने कम उम्र के प्रेमी को प्रेमजाल में फंसाकर उसके ब्याह रचाने के लिए अपहरण कर लिया। यहां तक कि युवती ने शादी की 8 निमंत्रण पत्रिकाएं भी छपवाईं। जिस दिन इन दोनों का विवाह होना था, उसी दिन दल युवती के घर जा पहंुचा। पुलिस ने उन्हें तत्काल शादी रुकवाने नोटिस जारी किया।
युवती और उसके पालक तथा युवक के माता-पिता द्वारा गारंटी पत्र लिखकर दिया। अब जब तक युवक को उम्र 21 साल पूर्ण नहीं होगी तब तक उसकी देखभाल और उसे मदद चाइल्ड लाइन करेगी और समय-समय पर दोनों की गतिविधियों पर नजर भी रखेगी। शादी रोकने की यह कार्रवाई हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, मंडल के सचिव प्रा. माधुरी चेंडके, निदेशक डॉ. नितीन काले, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी उमेश टेकाडे, बालकल्याण समिति सदस्य अंजली घुलक्षे ने मार्गदर्शन किया। चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक अमित कपूर, काउंसलर सपना गजभिये, टीम सदस्य मीरा राजगुरे, पंकज श्रृंगारे, सरिता राऊत, अजय देशमुख, शंकर वाघमारे, वृषभ मंुदे, अभिजीत ठाकरे, शेंदुरजनाघाट थाने के निरीक्षक सतीश इंगले, ग्रमसेवक अंभोरे, सरपंच धनराज बमनोटे, उपसरपंच निखिलेश खंडेलवाल व पुलिस पाटील सारिका डोंगरे आदि उपस्थित थे।
Created On :   24 May 2022 3:40 PM IST