छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए अब मिलेंगे 3500 रुपए 

Girls of class 8th to 12th get 3500 rupees for buying bicycles
छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए अब मिलेंगे 3500 रुपए 
छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए अब मिलेंगे 3500 रुपए 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिक्षा का स्तर सुधारने व हर बालक को शिक्षा की धारा से जोड़ने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है इन्हीं योजनाओं में लड़कियों को साइकिल बांटने की योजना है। राज्य की अति पिछड़ी तहसीलों में स्कूल की छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी कर दी गई है। कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक की छात्राओं को अब साइकिल से स्कूल जाने के लिए 3500 रुपए मिलेंगे। फिलहाल छात्राओं को 3000 रुपए दिए जा रहे थे।

23 जिलों को मिलेगा लाभ
प्रदेश सरकार के  नियोजन विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक मानव विकास कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 23 जिलों की 125 अति पिछड़ी तहसीलों में विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं। इसके तहत कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक पढ़ने वाली छात्राओं में से जिनका घर स्कूल से पांच किमी दूरी पर है। ऐसे जरूरतमंद छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए पैसे दिए जाते हैं। सरकार की तरफ से यह राशि छात्राओं के खाते में जमा कराई जाएगी। सरकार मानव विकास कार्यक्रम की राज्यस्तरीय समिति की पिछले साल हुई बैठक में हुए फैसले के अनुसार लाभार्थी को ज्यादा राशि मुहैया करा रही है। 

पहले दिए जाएंगे 2 हजार रुपए
सरकार ने कहा है कि साल 2018-19 में साइकिल वितरण योजना की लाभार्थी छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए पहले अग्रिम राशि के रूप में 2000 रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके बाद लाभार्थी छात्रा की साइकिल खरीदी की रसीद और अन्य कागजात दिखाने के बाद 1500 रुपए की राशि की अदायगी की जाएगी।   उल्लेखनीय है स्कूली बच्चों को पोषक आहार देने की भी योजना राज्य में चल रही है जिसे लेकर अक्सर विवाद उठते रहते हैं। इसी तरह 11 से 18 साल तक की लड़कियों को पोषक आहार देने की योजना भी खटाई में पड़ गई है। इस योजना में शाला के बाहर की लड़कियों को ही शामिल किया जा रहा है। अब सरकार की इस योजना का लाभ कम से कम सही तरीके से मिले ऐसी उम्मीद की जा रही है।

Created On :   25 March 2018 6:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story