भोजपाल महोत्सव मेला में स्पॉटलाइट डांस एकेडमी की छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
भोपाल भोजपाल महोत्सव मेला में स्पॉटलाइट डांस एकेडमी की छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति

डिजिटल डेस्क,भोपाल।  भोपाल के भेल दशहरा मैदान में चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला में स्पॉटलाइट डांस एकेडमी की छात्राओं द्वारा नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई l कार्यक्रम की शुरुआत हरी स्तोत्रम से की गई जिसे आरोही पांडे अवनी चौरसिया और अरनव्या वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया, इसके पश्चात हे गोपाल कृष्ण करूं आरती तेरी पर पलक सिंह द्वारा शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई, हरियाणवी गीत पानी छलके एवं गोरी गोरी गजबण में अशमीन प्रधान, सृष्टि प्रधान, सर्मिष्ठा, श्रेया, अरनव्या वर्मा, आराध्या सिंह एवं देवांशी भोयरे ने प्रस्तुति दी l पलक सिंह एवं आराध्या भंडारी द्वारा एकल नृत्य में मोहे रंग दो लाल एवं ढोलीडा गाने पर प्रस्तुति दी गई जिसमें उन्होंने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी l

 

रात श्याम सपने में आए एवं कान्हा सोजा जरा पर सेमी क्लासिकल डांस मे आश्मीन प्रधान, सृष्टि, सर्मिष्ठा, श्रेया, आराध्या, देवांशी, अरनव्या, आरोही, अवनी द्वारा प्रस्तुति दी गई l आजा नचले, मोहे नटखट नंदलाल छेड़ गयो रे एवं चटक मटक गाने पर अनवेषा, अंशिता, जयिनी, नवीका एवं तनीषा द्वारा प्रस्तुति दी गई l इस कार्यक्रम में भोपाल शहर के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे l कार्यक्रम में छात्राओं के डांस का जजमेंट करने के लिए श्री दीपक कुमार सक्सेना श्री श्याम सिंह एवं श्रीमती अनुपमा सिंह मुख्य तौर पर उपस्थित रहे l कार्यक्रम को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया l कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा सभी छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया l मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के जजों द्वारा एकेडमी की डांस टीचर श्रीमती प्रार्थना सप्तऋषि को बच्चों द्वारा सराहनीय प्रस्तुति देने के लिए बधाई दी गई

Created On :   20 Dec 2022 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story