- Home
- /
- घरकुल योजना लाभार्थियों के लिए 40...
घरकुल योजना लाभार्थियों के लिए 40 करोड़ अनुदान दें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रमाई घरकुल योजना अंतर्गत चयनित लाभार्थियों के लिए प्राप्त निधि की पहली किस्त वितरित की गई है। दूसरी किस्त तथा नए आवेदन करने वाले लाभार्थियों को योजना का लाभ देने 40 करोड़ रुपए अनुदान सरकार से तत्काल दिलाने का मनपा प्रशासन ने पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत को पत्र लिखा है।
लाभार्थियों को नहीं मिली दूसरी किस्त : रमाई घरकुल येाजना के लाभार्थियों को दो वर्ष पूर्व पहली किस्त दी गई। उसके बाद दूसरी किस्त का अनुदान नहीं दिए जाने से लाभार्थियों को घर के बाहर रहना पड़ रहा है। इसे देखते हुए निधि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने महापौर दयाशंकर तिवारी ने पालकमंत्री को पत्र लिखने का निर्देश दिया था।
पहली किस्त 37.97 करोड़ वितरित : वर्ष 2014 में चयनित लाभार्थियों को 14.90 करोड़, 7 जून 2017 के पत्र अनुसार 25 करोड़, 6 जनवरी 2021 के पत्र अनुसार 1.50 करोड़ कुल मिलाकर 41.40 करोड़ रुपए उपलब्ध हुए। प्राप्त रकम से पहले और दूसरे चरण में 3,064 मंजूर लाभार्थियों में से 2,087 लाभार्थियों को लाभ दिया गया। प्रशासकीय खर्च 5 प्रतिशत घटाकर 37.97 करोड़ रुपए लाभार्थियों को वितरित किए जाने का पालकमंत्री को दिए पत्र में उल्लेख किया गया है।
Created On :   17 July 2021 4:52 PM IST