कोरोना के कारण शैक्षणिक शुल्क में 25% छूट देकर पैरेंट्स को दें राहत

Give relief to parents by giving 25% discount in educational fees due to Corona
कोरोना के कारण शैक्षणिक शुल्क में 25% छूट देकर पैरेंट्स को दें राहत
कोरोना के कारण शैक्षणिक शुल्क में 25% छूट देकर पैरेंट्स को दें राहत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संकट के कारण शैक्षणिक शुल्क समय पर चुकाने में असमर्थ अभिभावकों को राहत देने की पेशकश केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने भी की है। अभिभावकों, शिक्षा अधिकारियों व अन्य अधिकारियों से चर्चा के बाद उन्होंने कहा है कि शैक्षणिक शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट व शेष 75 प्रतिशत शुल्क किस्त में चुकाने की सुविधा मिलने के संबंध में बिना अनुदानित शालाओं को निर्देश दिया जाए। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी व शिक्षा उपसंचालक से निवेदन किया है। चर्चा के समय महापौर दयाशंकर तिवारी, प्रवीण दटके, नागो गाणार, विकास कुंभारे, जिलाधिकारी आर.विमला, शिक्षा उपसंचालक श्रीमती जामदार, कल्पना पांडे, भारतीय विद्या भवन के संचालक राजेंद्र पुरोहित व अन्य उपस्थित थे।विविध शालाओं के संचालक, प्राचार्य व पालक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। स्कूल बस संचालकों की आर्थिक स्थिति और उन्हें राहत देने के विषय पर भी चर्चा की गई।

Created On :   26 July 2021 4:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story