- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Given the situation of the corona crisis, inform the empty beds in the hospital
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना संकट की स्थिति को देखते हुए अस्पताल में खाली बेड की जानकारी दें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संकट की स्थिति को देखते हुए नागपुर विभाग में निजी व सरकारी अस्पतालों में कोविड उपचार के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है। इस संदर्भ में नागरिकों तक एकत्रित जानकारी पहुंचाने के निर्देश विभागीय आयुक्त संजीव कुमार ने दिए हैं। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने कोविड संक्रमण के रोकथाम की उपाय योजनाअों के बारे में जानकारी ली। बैठक में मनरेगा आयुक्त शांतनु गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त जलज शर्मा, स्वास्थ्य उपसंचालक डॉ. संजय जयस्वाल, मेडिकल के डीन डॉ. सुधीर गुप्ता, मेयो के डीन डॉ. अजय केवलिया, शालिनीताई मेघे वैद्यकीय महाविद्यालय के डीन डॉ. दिलीप गोडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
5284 मरीज अस्पतालों में भर्ती
नागपुर विभाग में 5284 मरीज सरकारी व निजी अस्पताल में उपचार ले रहे हैं। 3,856 मरीज भर्ती हैं। वर्धा में 342, भंडारा 156, गोंदिया 103, चंद्रपुर 534 व गड़चिरोली जिले में 293 मरीज शामिल हैं। नागपुर शहर व जिले में मरीजों की संख्या अधिक है। मेडिकल अस्पताल में 5945 मरीजों में से 2732 मरीजों ने महात्मा ज्योतिबा फुले आरोग्य योजना के लाभ के लिए आवेदन किया है। मेयो अस्पताल में 1990 मरीजों ने इस योजना के लिए आवेदन किया है।
ऑक्सीजन की कमी नहीं
मेडिकल अस्पताल में बिना आईसीयू के 1000 बेड व निजी अस्पताल में 2367 बेड उपलब्ध हैं। आईसीयू सहित सरकारी अस्पताल में 380 व निजी अस्पताल में 818 बेड हैं। शालिनीताई मेघे महाविद्यालय व मेडिकल कालेज में अतिरिक्त 90 बेड बढ़ाए जा रहे हैं। निजी अस्पतालों में भी बेड बढ़ाने काे कहा गया है। भिलाई स्टील प्लांट से प्रतिदिन ऑक्सीजन टैंकर उपलब्ध हो रहे हैं। अतिरिक्त दो टैंकर बढ़ाने के संबंध में कंपनी को प्रस्ताव भेजा जाएगा। अकोला, नांदेड के लिए पुणे से ऑक्सीजन आपूर्ति होने के कारण नागपुर विभाग में मांग के अनुरूप ऑक्सीजन उपलब्ध होगी। कोरोना संकट को देखते हुए 80 प्रतिशत ऑक्सीजन स्वास्थ्य सेवा व 20 प्रतिशत ऑक्सीजन उद्योग के लिए इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में सरेराह हो रही लूटपाट, छीना-झपटी, तीन लुटेरे कार छीनकर फरार
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर मध्यवर्ती कारागृह में हत्यारोपी किन्नर से रेप
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में 8.4 पारा लुढ़का, और होगी बारिश
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in India:देश में बेकाबू हुआ कोरोना, लगातार पांचवे दिन 40 हजार के पार नए केस, जल्द कंट्रोल नहीं पाया गया तो बनेगी लॉकडाउन की स्थिति !
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर एमपी बस स्टैंड से बसें हो रही रवाना,गारंटी के साथ ले जा रहे यात्री