पाकिस्तान जाकर लागू करें धारा 370- शिवसेना ने फारुख अब्दुल्ला को फटकारा

Go to Pakistan and implement Section 370- Shiv Sena rebukes Farrukh Abdullah
पाकिस्तान जाकर लागू करें धारा 370- शिवसेना ने फारुख अब्दुल्ला को फटकारा
पाकिस्तान जाकर लागू करें धारा 370- शिवसेना ने फारुख अब्दुल्ला को फटकारा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुखअब्दुल्ला के कश्मीर में फिर से धारा 370 बहाली के लिए शुरू मांग का विरोध करते हुए शिवसेना ने कहा है कि कोई भी फिर से धारा 370 बहाल नहीं करा सकता। शिवसेना प्रवक्ता व सांसद संजय राऊत ने अब्दुल्ला के बयान की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान जाकर वहां धारा 370 लागू कराए। शिवसेना सांसद संजय राऊत से शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यदि फारूक अब्दुल्ला चाहते हैं, तो वह पाकिस्तान जा सकते हैं और वहां धारा 370 लागू कर सकते हैं। भारत में अनुच्छेद 370 और 35 ए के लिए कोई जगह नहीं है। गौरतलब है कि अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समय भावुक होकर फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा था कि पूर्ववर्ती राज्य के लोगों का संवैधानिक अधिकार बहाल होने तक वह नहीं मरेंगे।

नीतीश को रिटायर करेगी बिहार की जनता

एक अन्य सवाल के जवाब में राऊत ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं। वे अपनी पारी खेल चुके हैं। अगर कोई नेता कहता है कि यह मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए। बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी। इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी।

Created On :   7 Nov 2020 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story