गुजरात में बेची जा रही थी गोवा वाली शराब 

Goan liquor was being sold in Gujarat
गुजरात में बेची जा रही थी गोवा वाली शराब 
गुजरात में बेची जा रही थी गोवा वाली शराब 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रेलवे पुलिस ने गोवा से ट्रेन के जरिए शराब की तस्करी के एक मामले का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल गोवा में शराब सस्ती मिलती है और गुजरात में इस पर पाबंदी है। इसीलिए आरोपी गोवा से शराब खरीद कर गुजरात ले जाकर अवैध रुप से ऊंची कीमत पर बेंचते थे। गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस की टीम ने पनवेल से वसई रोड के बीच जांच के दौरान आरोपियों को दबोचा। 

मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम भावेश पटेल, संजय वंजारा और मनीष सोनावणे है। आरोपियों ने 2 लाख 86 हजार 576 रुपए की अंग्रेजी शराब खरीदी थी। जिसे त्रिवेंद्रम-वेरावल एक्सप्रेस के जरिए गोवा से अहमदाबादल (गुजरात) ले जा रहे थे। ट्रेन गोवा से पनवेल पहुंची तो पुलिसवालों ने डिब्बे में जाकर जांच की तो उसमें शराब के छह बॉक्स मिले जिनमें अंग्रेजी शराब की 1498 बोलतें थीं। पुलिस ने शराब जब्त कर ली है और इस बात की छानबीन शुरू कर दी है कि आरोपी कब से शराब की तस्करी कर रहे थे। 

 

Created On :   4 Aug 2021 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story