गोदरेज आनंदम फ्लैट धारकों ने बिल्डर के खिलाफ की शिकायत

Godrej Anandam flat holders complain against builder
गोदरेज आनंदम फ्लैट धारकों ने बिल्डर के खिलाफ की शिकायत
गोदरेज आनंदम फ्लैट धारकों ने बिल्डर के खिलाफ की शिकायत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के गणेशपेठ स्थित गोदरेज आनंदम के निवासियों ने बिल्डर गोल्डब्रिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ राष्ट्रीय ग्राहक शिकायत निवारण आयोग में शिकायत कर दी है। फ्लैटधारकों के अनुसार फ्लैट बेचते वक्त बिल्डर ने जिन सुविधाओं का वादा किया था, उसे अब तक प्रदान नहीं किया गया है। यही कारण है कि, शिकायतकर्ता आनंदम टॉवर-सी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी और सुनील छरानिया ने बिल्डर पर कार्रवाई की प्रार्थना आयोग से की है।

साथ ही बिल्डर को फ्लैट स्कीम में एंट्रेंस प्लाजा, क्लब हाउस, स्पोर्ट्स कोर्ट जैसी 15 करोड़ रुपए की सुविधा प्रदान करने, सोसायटी के सभी 33 सदस्यों को 2% प्रतिमाह की दर से ब्याज अदा करने, प्रत्येक फ्लैट धारक को 30 लाख रुपए मुआवजा व अन्य सुविधाएं देने के आदेश जारी करने की भी प्रार्थना की गई है। मामले में शिकायतकर्ता को सुनकर फाेरम ने बिल्डर कंपनी और उसके अधिकारियों को नोटिस जारी कर 12 फरवरी तक जवाब मांगा है। शिकायत में बिल्डर कंपनी के निदेशक राजेश सरागोई, राकेश सरागोई और नेमचंद शिवसागर का नाम जोड़ा गया है।

यह है मामला : इस सोसायटी में कुल 33 फ्लैटधारक हैं। जब बिल्डर कंपनी उन्हें फ्लैट बेच रही थी तब उन्हें कई प्रकार की सुविधाएं देने के सपने दिखाए गए थे। इसमें एंट्रेंस प्लाजा, वॉटर बॉडी, सनराइज डेक, बैडमिंटन कोर्ट सहित अन्य ढेरों सुविधाएं शामिल थीं। कंपनी के लुभावने वादे सुनकर फ्लैटधारकों ने अपनी सारी जमा पूंजी लगा कर फ्लैट खरीद लिया। ये सभी फ्लैट वर्ष 2012-16 के बीच खरीदे गए। कंपनी ने क्लब हाउस जैसी सुविधा के लिए अतिरिक्त रकम भी ली। इसके अलावा मेंटेनेंस चार्ज और अन्य प्रकार के शुल्क भी वसूले गए, लेकिन इनमें से अधिकांश सुविधाएं अब तक नहीं दी गई हैं। इसमें कई अहम दस्तावेज भी शामिल हैं, जो फ्लैटधारकों को नहीं दिए गए हैं। मामले में एड. गिरीश कुंटे और एड. अभिनव मार्डिकर ने शिकायतकर्ताओं की ओर से पक्ष रखा।

Created On :   21 Nov 2020 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story