- Home
- /
- गैंगस्टर को सहयोग देने के आरोप में...
गैंगस्टर को सहयोग देने के आरोप में गोहलपुर टीआई सस्पेंड

डिजिटल डेस्क जबलपुर। डबल मर्डर में लंबे समय से फरार गैंगस्टर विजय यादव को सहयोग देने के आरोप में गोहलपुर टीआई केपी सिंह यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। टीआई पर आरोप है कि उन्होंने कुक्कू पंजाबी-राजू मिश्रा हत्याकांड के मुख्य गवाह नद्दू उर्फ नदीम और उसके भाई कलीम को धमकी दी और उनके साथ मारपीट की। इस मामले की जांच एएसपी जीपी पाराशर को सौंपी गई है। गौरतलब है कि गैंगस्टर विजय यादव और उसके गुर्गों ने 4 जनवरी 2017 को कुक्कू पंजाबी और राजू मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के 14 महीने बाद गैंगस्टर विजय यादव, समीर खान, आदेश सोनी, बिन्नू विश्वकर्मा फरार हैं। दोहरे हत्याकांड में न्यायालय में गवाही शुरू हो गई है। मुख्य गवाह नद्दू उर्फ नदीम की जल्द ही गवाही होने वाली है। गैंगस्टर विजय यादव की ओर से गवाहों को लगातार धमकी दी जा रही है।
गवाह के भाई से मारपीट, तोडफ़ोड़
शुक्रवार शाम 5 बजे गोहलपुर थाने के चार सिपाही दोहरे हत्याकांड के मुख्य गवाह नद्दू उर्फ नदीम के घर पहुंचे। घर पर नद्दू का भाई कलीम था। चोरी का आरोप लगाते हुए सिपाहियों ने नद्दू उर्फ नदीम के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में कलीम के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट के बाद सिपाहियों ने उसके घर पर भी तोडफ़ोड़ कर दी। घटना के बाद सिपाही कलीम को थाने लेकर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी जीपी पाराशर और सीएसपी सीताराम यादव मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल कलीम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
यह है आदेश
पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शुक्रवार शाम को गोहलपुर टीआई केपी यादव ने नद्दू उर्फ नदीम के घर में सिपाहियों को भेजा। नद्दू के भाई को पकडऩे के प्रयास में तोडफ़ोड़ की गई। नद्दू कुक्कू पंजाबी-राजू मिश्रा हत्याकांड में महत्वपूर्ण गवाह है। पूर्व में भी टीआई केपी यादव द्वारा विजय यादव गैंग का साथ देने की जानकारी प्राप्त हुई थी। टीआई को आगाह भी किया गया था। इसके बावजूद भी टीआई ने नद्दू के घर पर रेड कराई। इससे प्रतीत होता है कि टीआई एक खूंखार अपराधी विजय यादव गैंग का साथ दे रहे हैं। टीआई ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की भी अवहेलना की है। इसलिए उन्हें सस्पेंड कर पुलिस लाइन से अटैच किया जाता है।
राकेश तवारी होंगे गोहलपुर टीआई7 पुलिस अधीक्षक ने शाम को आदेश जारी कर खमरिया टीआई राकेश तिवारी को गोहलपुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। ओमती थाने के एसआई सहदेव राम साहू को खमरिया थाना प्रभारी बनाया गया है।
एक नजर
> टीआई पर गवाह को धमकाने का आरोप ।
> अधिकारियों ने पहले भी दी थी चेतावनी ।
> चेतावनी के बाद भी गवाह पर डाल रहे थे दबाव।
> एएसपी करेंगे टीआई की जांच, 7 दिनों में मांगी रिपोर्ट।
Created On :   10 March 2018 2:40 PM IST