- Home
- /
- एक्सीडेंट कर भाग रही कार में मिले...
एक्सीडेंट कर भाग रही कार में मिले पौने दो करोड़ के सोने-चांदी के जेवरात

डिजिटल डेस्क बिरसा बालाघाट । यहां गत दिवस एक इनोवा वाहन चालक ने दो मोटर साइकिल सवारों को ठोकर मारकर बुरी तरह घायल की दिया गया था । दुर्घटना करने के बाद यह वाहन चालक रूकने के बजाय भाग खड़ा हुआ जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया । वाहन की तलासी लेने पर वाहन में करोंड़ों के जेवरात देखकर पुलिस की आंखे फटी रह गईं ।
छत्तीसगढ़ का है व्यापारी
बिरसा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कैनडाटोला चौराहे पर गत दिवस वाहन क्रमांक-एमपी /50/ बीसी /1022 इनोवा के चालक द्वारा दो मोटरसाइकिल सवारों को घायल कर दिया। जब वाहन को बिरसा पुलिस के द्वारा पकड़ा गया तो वाहन मेेेंं सोने चांदी के जेवरात थे। जिसे लेकर थाने आये इन जेवरात के संबंध मे वाहन मालिक मोहनलाल जैन पिता कँवरलाल जैन उम्र 48 वर्ष निवासी राजनांदगांव (छ.ग.) से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह सोने व चांदी का व्यापार करता है तथा उक्त वाहन भी उसी की है।वह सोने चांदी के आभूषण लेकर व्यापार के लिए निकला है।
होता है बेनामी व्यापार
व्यापारी इन जेवरात के मात्रा एव कीमत के संबंध मे कोई संतोषजनक व सही जानकारी नही दे पा रहा था। संदेह होने के कारण व्यापारी के थैले एव शूटकेश मे रखे जेवरातो का तौल किया गया जिसमे 04 किलोग्राम सोना एव 102 किलोग्राम चांदी मिली। इन सबका बाजार मूल्य करीबन पौने दो करोड़ रुपये ज्ञात हूआ है। व्यापारी द्वारा उक्त आभूषण के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने के कारण जेवरातो को धारा 102 जाफौ मे जप्त किया गया है। गौरतलब है कि पड़ासी राज्य छत्तीसगढ़ से सोना चांछी का काफी मात्रा में बेनामी व्यापार होता है । यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह भाारी मात्राा में बिना कबल को माल पकड़ा गया हो । सम्पूर्ण कार्यवाही मेें अति पुलिस अधीक्षक बैहर , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बैहर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बिरसा निलेश परतेती सउनि कैलाश उईके प्र.आर.सोमलाल कावरे प्र.आर. दुर्गाप्रसाद बिसेन आर.विजय विश्वकर्मा आर. ब्रजलाल उईके एव चालक अब्दुल गालिब की भूमिका रही है।


Created On :   17 Feb 2018 6:12 PM IST