- Home
- /
- सीएमएचओ कार्यालय में मनाया गया...
सीएमएचओ कार्यालय में मनाया गया सुशासन दिवस

डिजिटल डेस्क पन्ना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय द्वारा सुशासन दिवस के अवसर पर समस्त कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता व अन्य स्टाफ को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा प्रतिज्ञा करवाई गई कि हम प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिये सदैव संकल्पित रहेंगे और प्रशासानिक कार्य को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जन कल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये हरसंभव प्रयास करते रहेंगे। प्रदेश के नागरिकों ंके जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर रहेंगे की शपथ ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसंबर के एक दिन पूर्व 24 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय, राजेश चौराहा, कालीचरण अहिरवार, मनीष विश्वकर्मा, राजेश तिवारी, राजीव असाटी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Created On :   25 Dec 2022 4:01 PM IST