गुड न्यूज : जलापूर्ति टैक्स में नहीं होगी वृद्धि

Good News: There will be no increase in water supply tax
गुड न्यूज : जलापूर्ति टैक्स में नहीं होगी वृद्धि
गुड न्यूज : जलापूर्ति टैक्स में नहीं होगी वृद्धि

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर के नागरिकों के लिए खुश खबर है। स्थायी समिति ने जलापूर्ति टैक्स नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है। कोविड संकट से जूझ रहे आम नागरिकों पर टैक्स का बोझ बढ़ाने के प्रस्ताव का नगरसेवकों ने तीव्र विरोध किया। स्थायी समिति सभापति प्रकाश भोयर की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में जलापूर्ति टैक्स वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया। आयुक्त ने जलापूर्ति टैक्स 5 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। बता दें कि शहर को जलापूर्ति कर रही ओसीडब्ल्यू एजेंसी के साथ मनपा ने जलापूर्ति टैक्स प्रति वर्ष 5 प्रतिशत बढ़ाने का अनुबंध किया है।

आयुक्त ने 29 अप्रैल को दी थी मंजूरी
आयुक्त ने प्राप्त अधिकार का उपयोग कर जलापूर्ति टैक्स 5 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया था। 29 अप्रैल को टैक्स वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी दी। कोविड के चलते नागरिक गत दो वर्ष से आर्थिक संकट में है। कोविड को नियंत्रित करने लॉकडाउन लगाए जाने से अनेक नागरिक बेरोजगार हो गए। व्यवसाय चौपट हो गए। आर्थिक संकट का सामना कर रहे नागरिकों पर टैक्स बढ़ाकर आर्थिक बोझ डालने के प्रस्ताव का नगरसेवकों ने िवरोध करने पर 28 मई को आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने टैक्स वृद्धि को स्थगिती दी थी। स्थायी समिति में विषय पटल पर रखा गया। नगरसेवकों की भावना और नागरिकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए टैक्स नहीं बढ़ाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। टैक्स वृद्धि का निर्णय टाल दिए जाने से नागरिकों की जेब पर 8 करोड़ रुपए का बोझ कम होने की स्थायी समिति सभापति प्रकाश भोयर ने जानकारी दी।
 

Created On :   31 July 2021 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story