- Home
- /
- सोयाबीन को मिल रहे अच्छे दाम, ...
सोयाबीन को मिल रहे अच्छे दाम, किसानों को राहत

By - Bhaskar Hindi |11 Dec 2021 2:48 PM IST
अमरावती सोयाबीन को मिल रहे अच्छे दाम, किसानों को राहत
डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)। दर्यापुर तहसील कृषि उपज बाजार समिति में सोयाबीन को उचित मूल्य मिलने से किसानों को राहत मिली है। अनेक किसान उपज माल लेकर बाजार समिति में पहुंच रहे हंै। विशेष बात यह है कि धारणी के किसान भी उपज माल को िबक्री के लिए बाजार समिति ला रहे है। सोयाबीन को 6 हजार 600 रुपए मूल्य मिल रहा है। शनिवार को धारणी के किसान बाबू जावरकर, राजू जावरकर, बलिराम धारसिंघे, रामकिसन जावरकर, सुनीता जावरकर ने सोयाबीन को उचित दाम मिलने से समाधान व्यक्त किया। इस समय समिति के सभापति बाबाराव पाटील बरवट, उपसभापति नंदु पाटील ब्राह्मणकर, सचिव हिम्मत मातकर मौजूद थे।
Created On :   11 Dec 2021 8:17 PM IST
Next Story