- Home
- /
- बंद मकानों का ताला तोड़कर उड़ाए जा...
बंद मकानों का ताला तोड़कर उड़ाए जा रहे माल, चोरों को तलाश रही पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर । सक्करदरा क्षेत्र में एक बंद मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर आभूषण व नकदी सहित करीब 2 लाख 45 हजार रुपए का माल चुराने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार सुर्वे ले-आउट छोटा ताजबाग निवासी जयश्री इंगले ने सक्करदरा पुलिस को बताया कि वह अपने छोटे भाई सुमित इंगले के पास जून माह में बदलापुर (मुंबई) गई थी। गत 28 जून को रात करीब 2 बजे सुमित ने अपने मोबाइल से बहन जयश्री के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो उसकी दिशा बदली दिखी। उसने यह बात जयश्री को बताई। जयश्री ने पड़ोसी को फोन किया और मकान जाकर देखने के िलए कहा। पड़ोसी ने उसे बताया कि उसके मुख्य दरवाजे का ताला टूटा है।
जयश्री मुंबई से वापस आई, तो उसे अलमारी व पूजाघर में रखे सोने-चांदी के बर्तन, सोने के गहने व नकदी नहीं दिखा। पुलिस ने जयश्री की शिकायत पर मामला दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध मोटरसाइकिल पर चार आरोपी जाते दिखे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी शुभम उर्फ अप्या प्रकाश मानके जयंती मैदान रामबाग, सुनील उर्फ दद्या रामपाल कश्यप, आदित्य नत्थू पंेधाम और करण कैलास शंभरकर रामबाग नागपुर निवासी को पकड़ा है। चारों आरोपियों से पुलिस ने 2 लाख 40 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
बंद मकान का ताला तोड़कर आभूषण व नकदी चोरी
जरीपटका इलाके में एक बंद मकान का ताला तोडकर अज्ञात चोर सोने के गहने व नकदी सहित करीब 1 लाख 38 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। चोरी की यह घटना शेख अफजल शेख हबीब के घर में हुई। पुलिस के अनुसार प्लाॅट नं 98, कोहिनूर सोसाइटी, कीर्तिधर सोसाइटी के बगल में कैरम बोर्ड कंपनी के पास मुस्लिम लाइब्रेरी, नारा रोड निवासी शेख अफजल शेख हबीब ने जरीपटका थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि 23 जुलाई को वह मकान को ताला लगाकर परिवार के साथ कलमेश्वर ससुराल गया था। इस दौरान अज्ञात चोर उसके मकान का ताला तोड़कर अलमारी से सोने-चांदी के गहने व नकदी 20 हजार रुपए चुरा ले गए। 29 जुलाई को ससुराल से घर आने पर शेख अफजल को चोरी की बात पता चली। तब उसने जरीपटका थाने में शिकायत की। हवलदार सुभाष ने चोरी का मामला दर्ज किया है।
मंदिर से सामान चोरी का आरोपी पकड़ाया
गोंदिया के काली माता मंदिर से सीसीटीवी कैमरा, धार्मिक साहित्य व दानपेटी की रकम चुराकर भागे एक आरोपी को लोहमार्ग पुलिस ने इतवारी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपी हर्ष राजेश बनसोड़े, गोंदिया के रामनगर का निवासी है। वह गुरुवार को इतवारी रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर के पास संदिग्धावस्था में घूमते हुए पुलिस को नजर आया। हेड कॉस्टेबल अविनाश नारनवरे व विजय सुखंडे ने राजेश से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने दो साथियों के साथ मंदिर में चोरी की बात कबूली। तलाशी में उसके पास से 2500 रुपए बरामद हुए। गोंदिया के रामनगर पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज हाेने की जानकारी मिली है। गांेदिया पुलिस ने नागपुर पहुंचकर आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया है।
तीन आरोपी शहर से किए तड़ीपार
शहर से तीन आरोपियों को तड़ीपार किया गया है। आरोपी विजय उर्फ बाल्या मोरेश्वर बोरकर को पारडी से एक वर्ष के लिए तड़ीपार कर दिया गया। आरोपी चंद्रभान कचरू पराते बिनाकी मंगलवारी निवासी को एक वर्ष के लिए और आरोपी प्रज्जवल उर्फ गंगा उर्फ शिवम प्रशांत काकडे कोठी रोड महल निवासी को दो वर्ष के लिए तड़ीपार कर दिया गया है।
Created On :   30 July 2021 12:50 PM IST