गोधनी में मालगाड़ी का इंजन बेपटरी, ट्रेनों पर असर नहीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोमवार को गोधनी यार्ड में एक मालगाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया। हालांकि इसका दिल्ली लाइन पर बहुत ज्यादा असर नहीं हुआ, लेकिन पीछे से आने वाली कुछ गाड़ियां जरूर प्रभावित हुईं। जानकारी के अनुसार, मध्य रेलवे, नागपुर मंडल अंतर्गत गोधनी यार्ड में सोमवार रात करीब 8.30 बजे एक मालगाड़ी का इंजन अचानक पटरी से नीचे उतर गया। इसकी सूचना एक्सिडेंट रिलिफ ट्रेन को दी गई। वह तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि यह हादसा नागपुर-दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर नहीं होने से रेल यातायात पर इस घटना का कोई असर नहीं हुआ। हालांकि, पीछे से आने वाली अन्य एक मालगाड़ी जरूर कुछ देर के लिए प्रभावित हुई है। मंडल प्रशासन द्वारा इस हादसे की जांच करने की बात श्रीवास्तव ने कही है। समाचार लिखे जाने तक इस लाइन को सुचारू करने का काम जारी था।
Created On :   11 April 2023 11:06 AM IST