कपड़ा कारोबारी के सूने मकान से 1.59 लाख का माल चोरी

कपड़ा कारोबारी के सूने मकान से 1.59 लाख का माल चोरी
कपड़ा कारोबारी के सूने मकान से 1.59 लाख का माल चोरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाठोड़ा क्षेत्र में एक कपड़ा कारोबारी के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर गहने, लैपटाप व नकदी सहित करीब 1 लाख 59 हजार रुपए का माल चुरा ले गया। घटना 12 से 13 जून के बीच हुई। 

परिवार के लोग कार्यक्रम में गए थे
घटना के समय परिवार के सभी लोग महल में किसी कार्यक्रम में गए थे। पुलिस के अनुसार पवनशक्ति नगर निवासी सुनील माणिकराव चव्हाण (41) ने वाठोड़ा थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। सुनील चव्हाण की इतवारी में कपड़े की दुकान है। वह 12 जून को मकान को तालाबंद कर शाम करीब 7 बजे परिवार के साथ महल में किसी कार्यक्रम में गए थे। इस दौरान चोर ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने के गहने, लैपटाप व नकदी 40,000 रुपए चुरा लिए। 13 जून को घर वापस लौटने पर परिवार को घर में चोरी होने की बात पता चली। हवलदार गणेश ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

 

Created On :   15 Jun 2021 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story