कबाड़ व्यवसायी के गोदाम से ट्रक सहित लाखों का माल जब्त

Goods worth lakhs including truck seized from junk dealers warehouse
कबाड़ व्यवसायी के गोदाम से ट्रक सहित लाखों का माल जब्त
आरोपी गिरफ्तार कबाड़ व्यवसायी के गोदाम से ट्रक सहित लाखों का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती । पुलिस आयुक्त डा. आरती सिंह के निर्देश पर विशेष दल के सहायक निरीक्षक योगेश इंगले ने गाडगेनगर थाना क्षेत्र के वलगांव रोड स्थित शिव मंदिर के पास कबाड़ व्यवसायी के गोदाम पर छापा मारकर कबाड़ से भरा ट्रक और अन्य सामान सहित कुल 10 लाख रुपए का माल जब्त कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त के विशेष दल को मिली जानकारी के आधार पर गाडगेनगर थाना क्षेत्र के वलगांव रोड स्थित शिव मंदिर के पास चांदनी चौक, हाथीपुरा निवासी फुरकान अहमद अब्दुल हमीद (32) के कबाड़ के गोदाम पर छापा मारा तो गोदाम के सामने कबाड से भरे ट्रक क्रमंाक एमएच 27-सीजी 869 की तलाशी ली तब उसमें खुले स्पेयर पार्ट बरामद हुए।

गोदाम के मालिक फरकान अहमद से माल की खरीदी की हुई रसीद व आरटीओ से वाहन स्क्रैप करने बाबत मिलने वाले प्रमाणपत्र की मांग की तो उसके पास कागजपत्र नहीं थे । इस कारण ट्रक में बरामद हुए वाहनों की खुले पार्ट चोरी के रहने का संदेह व्यक्त करते हुए पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर उसका वजन किया तब उसमें 11 हजार 860  किलो कबाड़ था। जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने माल जब्त कर कबाड़ व्यवसायी फुरकान अहमद को गिरफ्तार कर लिया ह। कार्रवाई की पूर्ण प्रक्रिया करने के बाद उसे गाडगेनगर पुलिस के हवाले कर दिया है।

 

Created On :   2 Nov 2021 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story