सुगंधित तंबाकू और कार के साथ लाखों का माल जब्त

Goods worth lakhs seized along with scented tobacco and car
सुगंधित तंबाकू और कार के साथ लाखों का माल जब्त
कार्रवाई सुगंधित तंबाकू और कार के साथ लाखों का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। राज्य समेत चंद्रपुर जिले में सुगंधित तंबाकू बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके जिले में चोरी-छुपे सुगंधित तंबाकू की बिक्री की जा रही है। इसी बीच मंगलवार को नागभीड़ पुलिस ने सुगंधित  तंबाकू समेत करीब 7 लाख 62 हजार रुपए का माल जब्त किया है।

 जानकारी के अनुसार पुलिस को इस मामले की गोपनीय जानकारी मिली कि भंडारा से चंद्रपुर की ओर वाहन क्रमांक एम. एच. 34 सिपी 2624 सुगंधी तंबाकू लेकर आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर 1 लाख 32 हजार रुपए का सुगंधित तंबाकू, 6 लाख रुपए की कार, 4 मोबाइल जिसकी कीमत 30 हजार रुपए  कुल 7 लाख 62 हजार रुपए के माल के साथ 5 आरोपियों को हिरासत में लिया। कार्रवाई थानेदार योगेश घारे के साथ अन्य पुलिस कर्मचारियों ने की है। 

Created On :   21 March 2023 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story