कल से शुरू होगी गोरेवाड़ा सफारी, साइकिल से नहीं कर सकेंगे जंगल की सैर

Gorewada safari will start from tomorrow, will not be able to visit the jungle by bicycle
कल से शुरू होगी गोरेवाड़ा सफारी, साइकिल से नहीं कर सकेंगे जंगल की सैर
कल से शुरू होगी गोरेवाड़ा सफारी, साइकिल से नहीं कर सकेंगे जंगल की सैर

डिजिटल डेस्क,नागपुर। कोरोना लॉकडाउन के कारण बंद गोरेवाड़ा जंगल सफारी को 5 नवंबर से शुरू किया जाना लगभग तय हो गया है। हालांकि अभी यहां 15 किमी की साइकिल सफारी करने आने वाले पर्यटकों को मायूस ही होना पड़ेगा, क्योंकि प्रशासन के अनुसार रास्ता खराब होने से साइकिल सफारी को बायोपार्क तक ही सीमित रखा गया है। जिप्सी में ही जंगल की सैर की जा सकती है। 

साइकिल बायोपार्क तक ही  
5 से 7 नवंबर तक गोरेवाड़ा सफारी शुरू हो सकेगी। इस बार यहां साइकिल से जंगल में घूमने की अनुमति नहीं रहेगी। साइकिल का इस्तेमाल बायोपार्क तक सीमित रहेगा।  -पी. पंचभाई, व्यवस्थापक, गोरेवाड़ा प्रकल्प

Created On :   4 Nov 2020 9:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story