झुकी सरकार, नाकाफी है राहत, व्यापारी चाहते हैं और छूट

Government bowed to agitation, there is insufficient relief, traders want more exemption
झुकी सरकार, नाकाफी है राहत, व्यापारी चाहते हैं और छूट
आंदोलन का असर झुकी सरकार, नाकाफी है राहत, व्यापारी चाहते हैं और छूट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के व्यापारियों को लेवल-1 की राहत प्रदान करने के लिए ‘सरकार जगाओ वाणिज्य बचाओ’ संघर्ष समिति के बैनर तले छेड़े गए आंदोलन के चलते राज्य सरकार को व्यापारियों के आगे झुकना पड़ा। राज्य सरकार ने व्यापारियों को काफी हद तक राहत प्रदान की है। एक ओर व्यापारिक संगठनों में खुशी का माहौल है, तो दूसरी ओर वे इस राहत को नाकाफी बता रहे हैं।व्यापारियों का कहना है कि अब भी शहर में व्यापार को लेवल-1 की छूट नहीं दी गई है। मंगल कार्यालय, लॉन, बैंडबाजे वाले, कैटरर्स आदि को राहत नहीं मिली है। 

आर्थिक पैकेज दे सरकार
नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष अश्विन मेहाड़िया ने बाजारों को शुरू रखने का समय बढ़ाने पर राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से प्रतिबंधों का सामना कर रहे व्यापारियों की आर्थिक परेशानियों का संज्ञान लेकर प्रशासन को नागपुर जिले में लेवल-1 अंतर्गत आने वाली सभी तरह की राहत देनी चाहिये। चेंबर के सचिव रामअवतार तोतला ने कहा कि व्यापारियों को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए सरकार को बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।

अधिक समय मिलने की आशा थी 
 नागपुर रेसिडेंशियल होटल ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह रेणु ने कहा कि रेस्टोरेंट्स व बैंक्वेट्स हॉल के मालिक निश्चित रूप से इस बहुप्रतीक्षित राहत से खुश हैं, लेकिन इससे अधिक समय दिए जाने की आशा थी। नागपुर में लेवल-1 के प्रतिबंध लागू करने की मांग करते हैं।

स्वागत योग्य निर्णय
‘सरकार जगाओ वाणिज्य बचाओ’ संघर्ष समिति के संयोजक और कैमिट के अध्यक्ष दीपेन अग्रवाल ने कहा है कि व्यापार के लिए दी गई छूट स्वागत योग्य कदम है। दुकान/मॉल संचालक, कर्मचारियों को टीका लगवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और ग्राहकों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे। दी गई छूट अब भी लेवल-1 की छूट से कम है।
 

Created On :   10 Aug 2021 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story