लोणार सरोवर के संवर्धन के लिए सरकार ने गठित की समिति

Government constituted a committee for the promotion of Lonar Sarovar
लोणार सरोवर के संवर्धन के लिए सरकार ने गठित की समिति
देखरेख लोणार सरोवर के संवर्धन के लिए सरकार ने गठित की समिति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुलढाणा जिले के प्रसिद्ध लोणार सरोवर के संवर्धन के मामले में केंद्रित याचिका पर बुधवार को न्या. सुनील शुक्रे और न्या. अनिल किल्लोर की खंडपीठ में सुनवाई हुई। मुख्य सरकारी वकील केतकी जोशी ने कोर्ट को बताया कि 28 जुलाई 2021 को हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को "लोणार सरोवर विकास समिति" बनाने के आदेश दिए थे। इसका पालन करते हुए राज्य सरकार ने अमरावती विभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में एक 14 सदस्यीय समिति गठित की है। इसमें बुलढाणा जिलाधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सी.एस. कप्तान, एड. आनंद परचुरे, नागपुर खंडपीठ मुख्य सरकारी वकील का भी समावेश किया गया है। समिति को सरोवर के संवर्धन हेतु जरूरी फैसले लेने के लिए विशेष अधिकार भी दिए गए हैं। इस पर संतुष्टि जताते हुए हाईकोर्ट ने समिति को तीन माह में सरोवर के विकास के लिए मास्टर प्लान प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। मामले में याचिकाकर्ता कीर्ति निपाणकर की ओर से एड. आनंद परचुरे ने पक्ष रखा। एड. आंेकार देशपांडे ने उन्हें सहयोग किया। 

Created On :   26 Aug 2021 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story