- Home
- /
- बकरा ईद को लेकर कोई फैसला नहीं ले...
बकरा ईद को लेकर कोई फैसला नहीं ले सकी सरकारः आजमी

डिजिटल डेस्क , मुंबई। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा है कि बकरा ईद को लेकर अभी तक राज्य सरकार कोई फैसला नहीं ले सकी है। बीते मंगलवार को इसको लेकर हुई बैठक में भी कोई निर्णय नहीं हो सका। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर इस बाबत जल्द फैसला लेने की मांग की है। गुरुवार को आजमी ने बताया कि बीते 14 जुलाई, को मंत्री, विधायक, अधिकारी और महत्वपूर्ण व्याक्तियों के साथ मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा बकरा ईद को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। लेकिन इस बैठक में भी अंतिम निर्णय नहीं हो सका था। आज़मी ने कहा कि सरकार बकरा ईद मनाने के लिए मुस्लिम समाज को अनुमति दे। इसके लिए मैंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,उपमुख्यमंत्री अजितपवार, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को पत्र लिखा है।
Created On :   16 July 2020 6:58 PM IST