MH : अब हवाई सेवा से जुड़ेंगे प्रदेश के कई शहर, सरकार का फैसला

Government Decided to connect big cities through air services
MH : अब हवाई सेवा से जुड़ेंगे प्रदेश के कई शहर, सरकार का फैसला
MH : अब हवाई सेवा से जुड़ेंगे प्रदेश के कई शहर, सरकार का फैसला

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राज्य सरकार ने प्रदेश के तमाम बड़े शहरों को आपस में  हवाई सेवा के जरिए जोड़ने का निर्णय लिया है। अमरावती, गोंदिया, नासिक, जलगांव, नांदेड़, सोलापुर, कोल्हापुर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग जैसे शहर आपस में हवाई मार्ग के जरिए  जोड़े जाएंगे। इन शहरों को आरसीएस एयरपोर्ट के रूप में भी घोषित किया जाएगा। इन शहरों के बीच यात्रा आसान और सुगम बनें, इसलिए सरकार यह कदम उठा रही है। इस कनेक्टिविटी का प्रारूप कैसा हो, इस पर अभी मंथन चल रहा है। सरकार ने अपने स्तर पर इस दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार इस दिशा में नीति भी तैयार कर रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस ने यह घोषणा की है। उन्होंने जानकारी दी कि केंद्र सरकार की राष्ट्रीय विमान यातायात नीति के तहत आने वाले रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत यह कार्य जारी है। बीते दिनों इसी दिशा में केंद्र सरकार, राज्य सरकार और डीजीसीए के बीच करार भी हुआ है। जल्द ही सरकार अपनी यह महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू करेगी।

छोटे कस्बों के लिए नहीं है हवाई सेवा: उल्लेखनीय है कि अभी नागपुर और चंद्रपुर के बीच भी कोई उड़ान सेवा नहीं है।" विमानन कंपनियों ने इस संबंध में प्रस्ताव में रुचि दिखाई है और योजना के लिए ऑपरेटरों का चयन निविदा के जरिये किया जाएगा। वर्तमान में राज्य में 22 हवाईअड्डे हैं, लेकिन मुंबई, पुणे, नागपुर और औरंगाबाद जैसे बड़े शहरों से छोटे कस्बों के लिए कोई हवाई संपर्क नहीं है। सरकार ने छोटे कस्बों के लिए परिचालन करने वाले विमानों पर कुछ सीटें आरक्षित करने का प्रस्ताव किया है। "राज्यभर का दौरा करने वाले नौकरशाह इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं। यदि कोई यात्रा करने की स्थिति में नहीं है तो भी सरकार टिकटों के लिए भुगतान करेगी।" वैसे इस तरह की एक स्कीम मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में परिचालन में है। सरकार चंद्रपुर हवाईअड्डे के विस्तार के लिए वैकल्पिक भूमि भी तलाश रही है। सरकार की योजना परभणी और गड़चिरोली में भी हवाईअड्डों का निर्माण करने की है। शीघ्र ही इन शहरों को भी हवाई मार्ग से जोड़ने की तैयारी में भी सरकार ने रूचि दर्शाई है।

 

Created On :   25 Dec 2017 11:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story