आईसीआईसीआई बैंक में खाता खोलने का सरकारी फरमान

Government decree to open an account in ICICI Bank
आईसीआईसीआई बैंक में खाता खोलने का सरकारी फरमान
नागपुर आईसीआईसीआई बैंक में खाता खोलने का सरकारी फरमान

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  ग्राम पंचायतों के राष्ट्रीयकृत बैंक में खाते हैं, फिर भी आईसीआईसीआई बैंक में खाता खोलने का सरकार ने फरमान जारी किया है, जबकि अनेक तहसीलों में आईसीआईसीआई बैंक नहीं हैं। जिला परिषद स्थायी समिति की बैठक में विरोधी पक्ष नेता आतिश उमरे ने इसका विरोध किया।  उन्होंने कहा कि सरकार की सख्ती के कारण अनेक ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को ब्रेक लगा है। पिछली सरकार में एक्सिस बैंक में खाते खोलने की सख्ती करने पर तत्कालीन विरोधी पार्टी ने हो-हल्ला मचाया था। अब आईसीआईसीआई बैंक में खाते खोलने की सख्ती की जा रही है। इस सख्ती से विकासकार्य प्रभावित हो रहे हैं।
 

Created On :   7 Jan 2022 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story