- Home
- /
- बिजली लाइन की ड्रोन से निगरानी...
बिजली लाइन की ड्रोन से निगरानी करेगी सरकारी बिजली कंपनी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरकरी बिजली कंपनी महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (एमएसईटीसीएल) अब अपनी बिजली की लाइन और ट्रांसमिशन टावर का निरीक्षण ड्रोन के जरिए करेगी। राज्य के उर्जा मंत्री डा. नितीन राउत ने ड्रोन की खरीद के मुद्दे को केंद्रीय गृह मंत्रालय व नागरी उड्डयन महानिदेशालय के सामने रखा था। जिसे गृह मंत्रालय व महानिदेशालय ने हरी झंडी दे दी है। लिहाज अब एरियल सर्वेलॉंस व बिजली लाइन तथा टावर का निरीक्षण ड्रोन से किया जाएगा। इससे ट्रांसमिशनलाइन से जुडी खामी को आसानी से पकड़ा जा सकेगा।
यह ड्रोन अल्ट्रा एचडी कैमरा से सुसज्जित होगा। जो काफी करीब से टावर के फोटो और वीडियो ले सकेगा। यह बिजलीलाइन से जुडी खामी को समझने व रखरखाव में काफी मददगार साबित होगा।उर्जा मंत्री डॉ राउत ने एमएसईटीसीएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक दिनेश वाघमारे व उनकी पूरी टीम को ड्रोन से बिजली लाइन व ट्रांसमिशन टावर के परीक्षण से जुडी सफलता के लिए बधाई दी हैं। इससे पहले केंद्र सरकार ने भी एमएसईटीसीएल के ड्रोन के इस्तेमाल के कदम की सराहना की थी।
Created On :   18 July 2020 6:25 PM IST