सरकार ने कर्ज माफी योजना की अवधि बढ़ाई, किसानों को मिलेगा लाभ

Government extends duration of loan waiver scheme, benefits to farmers
सरकार ने कर्ज माफी योजना की अवधि बढ़ाई, किसानों को मिलेगा लाभ
सरकार ने कर्ज माफी योजना की अवधि बढ़ाई, किसानों को मिलेगा लाभ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने किसान कर्ज माफी के लिए एकमुश्त समझौता योजना की समयावधि बढ़ाकर 31 दिसंबर 2018 कर दिया है। छत्रपति शिवाजी महाराज किसान सम्मान योजना के अंतर्गत 1.50 लाख रुपए के बकाया कर्ज को भरने के लिए किसान एकमुश्त समझौता योजना का लाभ ले सकेंगे। सरकार के सहकारिता विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। किसानों की कर्जमाफी के लिए शुरु की गई छत्रपति शिवाजी महाराज कृषि सम्मान योजना के तहत राज्य भर के करीब 38 लाख 52 हजार लाभार्थी किसानों को 14 हजार 893 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। कर्जमाफी से जुड़ी इस योजना का लाभ पाने के लिए कई शर्तों के कारण सरकार कर्जमाफी के आधे लक्ष्य को भी पूरा नहीं कर पाई।

पिछले साल जून महीने में किसानों के तीव्र आंदोलन को देखते हुए फडणवीस सरकार ने 24 जून को किसानों की कर्जमाफी करने को लेकर निर्णय लिया था। जिसके तहत सरकार ने करीब 34 हजार करोड़ की कर्ज माफी की बात कही थी और इसके साथ ही दावा किया था कि कर्जमाफी योजना के तहत राज्य के 89 लाख किसानों को इसका लाभ मिलेगा। किंतु कर्जमाफी की रकम व लाभार्थी किसानों की संख्या ने मुख्यमंत्री के दावों की पोल खोल दी थी।

इससे पहले सरकार ने विभिन्न राजनीतिक दलों व किसान आंदोलन के चलते कई बार कर्जमाफी के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ाया था। फिर भी सरकार कर्ज माफी के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पायी थी। कई किसानों ने समय पर कर्जमाफी के लिए आवेदन किया था। लेकिन वे अभी भी कर्जमाफी का इंतजार कर रहे थे। कर्जमाफी से जुड़े नियम व शर्तों के चलते आ रही दिक्कतों के चलते कम ही किसान आवेदन कर पाए थे। 56 लाख किसानों ने कर्जमाफी के लिए आनलाइन आवेदन किया था। इसमे से 76 लाख किसान खाताधारक शामिल थे।

Created On :   30 Sept 2018 6:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story