सरकारी अनाज की होगी जांच, कालाबाजारी रोकने समिति बनी

Government grain will be investigated, committee formed to stop black marketing
सरकारी अनाज की होगी जांच, कालाबाजारी रोकने समिति बनी
सरकारी अनाज की होगी जांच, कालाबाजारी रोकने समिति बनी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए  सरकारी अनाज की कालाबाजारी के मामले की जांच के लिए खाद्यान्न आपूर्ति विभाग ने 5 सदस्यीय जांच समिति गठित की है। जांच समिति अपनी रिपोर्ट खाद्यान्न वितरण अधिकारी को सौंपेगी।

दोषियों को नहीं बख्शेंगे 
पूरे मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। कम अनाज के बावजूद ज्यादा अनाज उतारने समेत सभी मुद्दांे की गहराई से जांच होगी। इस बारे में और बोलना ठीक नहीं है। -अनिल सवई, खाद्यान्न वितरण अधिकारी नागपुर

 

Created On :   18 Nov 2020 10:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story