भीमा कोरेगांव दंगे : मरने वालों के परिजन को मिलेंगे 5 लाख रुपए

Government has decided to give financial help Bhima-koregaun riot victims
भीमा कोरेगांव दंगे : मरने वालों के परिजन को मिलेंगे 5 लाख रुपए
भीमा कोरेगांव दंगे : मरने वालों के परिजन को मिलेंगे 5 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने पुणे के भीमा कोरेगांव में हुए दंगे के पीड़ितों को 5 लाख 75 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है। भीमा कोरेगांव के दंगे में मृतक राहुल बाबाजी फटांगडे के परिजनों को पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। जबकि जख्मी व्यक्ति राहुल परशुराम बोंगाडे को 5 हजार रुपए की मदद की जाएगी। इसके अलावा पक्के घर की मरम्मत के लिए आठवले एंटरप्राईजेस को 35 हजार रुपए और संजय फुलचंद मुधा को 35 हजार रुपए मंजूर हुए हैं।

दो समूहों में हुए विवाद के कारण मचा था कोहराम
प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक 1 जनवरी को पुणे के शिरुर तहसील स्थित भीमा-कोरेगांव में दो समूहों में हुए विवाद के कारण कोंढापुरी, वढू, सणसवाडी में पत्थरबाजी और आगजनी की घटना में राहुल फटांगडे की मौत हो गई थी। जबकि राहुल बोंगाडे जख्मी हुए हैं। इसके अलावा दो व्यक्ति के घरों का संपूर्ण नुकसान हुआ था। इसके अनुसार पुणे के जिलाधिकारी ने सरकार को 11 जनवरी को पत्र लिख करके दंगा पीड़ितों को आर्थिक मदद देने की मांग की थी। इसके मद्देनजर सरकार ने अब पीड़ितों को मदद का फैसला लिया है।

सीएम को खत लिखकर की थी मांग
इसके पहले भीमा-कोरेगांव हिंसा के बाद बंद का आयोजन किया गया था। इस दौरान रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र गवई ने कहा था कि, दर्ज मामले वापस लेने के लिए आरपीआई के सभी घटक दलों को साथ आना चाहिए। इसके अलावा गवई ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को खत लिखकर मांग की थी कि मामले के आरोपी मिलिंद एकबोटे को राहत न मिले इसलिए सरकार की ओर से अच्छे वकील की नियुक्ति की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए जरूरी है कि प्रकाश आंबेडकर और रामदास आठवले एक साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करें।

Created On :   4 March 2018 6:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story