सिनेमाघर खोलने को लेकर सकारात्मक है सरकार

Government is positive about opening cinema halls
सिनेमाघर खोलने को लेकर सकारात्मक है सरकार
 टास्कफोर्स की हरी झंडी नहीं  सिनेमाघर खोलने को लेकर सकारात्मक है सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के सांस्कृतिक कार्य मंत्री अमित देशमुख ने कहाहै कि राज्य सरकार सिनेमा घर और नाटक घर को नियमों और शर्तों के साथ खोलने के लिए सकारात्मक है लेकिन कोविड टास्क फोर्स जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहता है। बुधवार को मंत्रालय में देशमुख ने कहा कि कोरोना संकट में मनोरंजन जगत कीगतिविधियों को शुरू करने के लिए केवल सांस्कृतिक विभाग और राज्य सरकार के स्तर पर फैसला नहीं होता है।

 मंत्री ने कहा कि सरकार को कोरोना की संभावित तीसरी लहर के स्वरूप, आपदा प्रबंधन को विशेषज्ञों और कोविड टास्क फोर्स के सिफारिशों और सुझावों पर विचार करना पड़ता है। यदि सरकार के अनुमति देने के बाद हजारों की संख्या में भीड़ हुई तो कोरोना की दृष्टि से यह उचित नहीं होगा। देशमुख ने कहा कि मैं जान जोखिम में डालकर मनोरंजन जगत की गतिविधियों को शुरू करने के पक्ष में नहीं हूं। कोरोना का संकट टलने के बाद सभी लोगों को हर गतिविधि को शुरू करने के लिए अनुमति मिल जाएगी। देशमुख ने कहा कि राज्य में सिनेमा घर, नाटक घर, सभागार और सांस्कृतिक और मनोरंजन के कार्यक्रम पूरी तरह से बंद हैं। क्योंकि भारत में कोरोना के कुल मरीजों में से 50 प्रतिशत मरीज केवल महाराष्ट्र में हैं। इसलिए देश में कोरोना की पाबंदियों में जो ढील दी गई है उसी तरह महाराष्ट्र में शिथिलता नहीं दी जा सकती। 
 

Created On :   18 Aug 2021 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story