- Home
- /
- नक्सली हिंसा से पीड़ित परिवार के एक...
नक्सली हिंसा से पीड़ित परिवार के एक सदस्य को देंगे सरकारी नौकरी

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। अपने एक दिवसीय गड़चिरोली जिला दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जिले के नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्यों के लिए बड़ी घोषणा की है। पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए नक्सलियों द्वारा की गई हत्याओं और मृत व्यक्ति का रिकार्ड पुलिस मित्र के रूप में है। संबंधित नक्सल पीड़ित परिवार के एक सदस्य को उसकी योग्यतानुसार सरकारी नाैकरी दी जाएगी। आम नागरिकों के साथ राज्य सरकार हर समय खड़ी है। अपने दौरे में उन्होंने नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी। इस समय उपमुख्यमंत्री पवार के साथ राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटील भी मौजूद थे।
धानोरा तहसील के नक्सल प्रभावित कटेझरी का दौरा पूर्ण कर गड़चिरोली पहुंचे उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि वर्ष 1980 से गड़चिरोली जिले में नक्सलवाद जारी है। नक्सलवाद ने अब तक सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतारा है। नक्सल पीड़ित परिवारों को सुरक्षा देने के साथ उनका पुनर्वास करने का प्रयास पुलिस विभाग कर रहा है। लेकिन परिवार के एक सदस्य को अब तक सरकारी नौकरी नहीं दी जाती थी। अब ऐसे परिवारों को सक्षम बनाने के लिए सरकारी रिकार्ड के आधार पर संबंधित नक्सल पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी बहाल की जाएगी। बाहरी राज्यों के पुलिस अधिकारी अब स्वेच्छा से गड़चिरोली में सेवा प्रदान करने पहुंच रहे हैं। पुलिस विभाग की सटीक योजना और प्रभावशाली खुफिया तंत्र के कारण अब नक्सलवाद पूरी तरह बैकफुट पर आ गया है।
नक्सलियों से लोहा ले रहे जिला पुलिस विभाग के जवानों का प्रोत्साहन भत्ता बढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है। गड़चिरोली में एयरपोर्ट के साथ रेलवे शुरू करने का मन भी अब राज्य सरकार ने बनाया है। दोनों परियोजनाएं गड़चिरोली में आरंभ होगी। वहीं एटापल्ली तहसील की सुरजागढ़ पहाड़ी पर लौह का उत्खनन कर इस पर आधारित 30 हजार करोड़ रुपए की परियोजना गड़चिरोली जिले में ही आरंभ होगी। इस परियोजना के माध्यम से जिले के सुशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होगा। उपमुख्यमंत्री इस दौरे में गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटील के साथ अहेरी के विधायक धर्मरावबाबा आत्राम, गड़चिरोली परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक संदीप पाटील, जिलाधिकारी संजय मीणा, पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सोमय मुंडे, अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) समीर शेख, अहेरी के अपर पुलिस अधीक्षक अनुज तारे उपस्थित थे।
Created On :   30 April 2022 5:14 PM IST












