- Home
- /
- अमरावती में जल्द साकार होगा शासकीय...
अमरावती में जल्द साकार होगा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती का शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल नांदगांवपेठ के 18.53 हेक्टेयर क्षेत्र में निर्माण करने बाबत चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने स्पष्ट रूप से सूचना दी है जिससे चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल निर्माण का रास्ता साफ गया है। महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के प्रयासों से यह सफल हो पाया है।
महाविद्यालय व अस्पताल निर्माण के लिए जगह निश्चित हुई है। चार सदस्यीय समिति की स्थापना की गई है। विशेषज्ञों की सूचना के मुताबिक महाविद्यालय का निर्माण किया जाएगा। अमरावती जिले की स्वास्थ्य सुविधा में इससे इजाफा होगा। ऐसा विश्वास पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया है। अमरावती में शासकीय मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मांग वर्ष 2017 से की जा रही है। चिकित्सा शिक्षा एवं शोध संचालनालय द्वारा (डीएमईआर) वर्ष 2019 में समिति गठित की गई। जिले की पालकमंत्री एड. ठाकुर ने मेडिकल कालेज बाबत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार व चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख से मुलाकात कर लगातार प्रयास किए। इस कारण जनवरी 2021 में यह विषय कैबिनेट के सामने रखा गया और सकारात्मक चर्चा की गई। वित्तीय बजट अधिवेशन में भी महाविद्यालय के आर्थिक प्रावधान किया गया। अब जगह का भी प्रश्न हल होने से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का मार्ग खुल गया है। अमरावती के नांदगांवपेठ परिसर में 18.53 हेक्टेयर शासकीय जमीन इस मेडिकल काॅलेज के निर्माण के लिए उपलब्ध कर दी गई है।
विशेषज्ञ समिति की हुई नियुक्त
अमरावती शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के लिए समन्वय समिति व विशेषज्ञों की समिति स्थापित की गई है। नागपुर के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. संजय पराते की अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की गई है। वहीं के शरीर रचना शास्त्र विभाग के प्रा. डॉ. तारकेश्वर गोडघाटे, औषध वैधक शास्त्र विभाग के सहयोगी प्रा. डॉ. वी.आई. खंडाईत की सदस्य के रूप में नियुक्ति की गई है। नोडल अधिकारी के रूप में डॉ. विजय शेगोकार तथा प्रशासकीय कामकाज में सहायता करने के लिए नागपुर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रशासकीय अधिकारी संजीव देशमुख को जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयेाग (एनएमसी) के नियमों के मुताबिक प्रस्तावित जगह, नियेाजित रचना आदि बाबत रिपोर्ट प्रस्तुत करने की भी सूचना समिति को दी गई है।
Created On :   28 March 2022 2:19 PM IST