कार पर लिखा "महाराष्ट्र शासन'  , वसूला जुर्माना

Government of Maharashtra written on the car, fine collected
कार पर लिखा "महाराष्ट्र शासन'  , वसूला जुर्माना
बिना दस्तावेज कार पर लिखा "महाराष्ट्र शासन'  , वसूला जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  गणेशपेठ अंतर्गत जाधव चौक पर एएसआई दाबके को सड़क पर कार (क्रमांक एम एच 31 एफ ई- 2870) बेतरतीब ढंग से खड़ी दिखी। उन्होंने कार को जामर लगा दिया। कुछ देर बाद एएसआई दाबके कार के पास लौटे। कार पर महाराष्ट्र शासन लिखा था। उन्होंने कार चालक से दस्तावेज मांगे, मगर उसके पास महाराष्ट्र शासन लिखकर चिपकाने संबंधी कोई दस्तावेज नहीं था। पुलिस ने 450 रुपए का चालान बनाकर दिया।  कॉटन मार्केट यातायात पुलिस शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एच येरलागोंडावार के मार्गदर्शन में एएसआई किशोर दाबके ने कार्रवाई की।
 

Created On :   11 Aug 2021 11:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story