- Home
- /
- गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक को एआईसीटीई...
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक को एआईसीटीई से मिलेगा 26 लाख का अनुदान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के सदर स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज को अखिल भारतीय तंत्र शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की ओर से 26 लाख रुपए का अनुदान मिला है। इस निधि से संस्था को अपने यहां विविध प्रोजेक्ट चलाने होंगे। इसमें दो शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम और एक इलेट्रिकल इंजीनियरिंग लैब के आधुनिकीकरण का समावेश है। "डेटा विशेषण की नई पद्धति" इस विषय पर शॉट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए संस्था के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर सचिन काले को 3 लाख 15 हजार रुपए का अनुदान मंजूर हुआ है। इसी तरह व्यक्तिकगत उत्पादकता बढ़ाने में तकनीक के उपयोग पर भी एक ट्रेनिंग प्रोग्राम होना है, जिसके लिए संयोजक डॉ. मुद्रिका अहमद को 2 लाख 73 हजार 333 रुपए की निधि मंजूर हुई है। इसी तरह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग प्रमुख डॉ. दिलीप लुलेकर को स्विच गियर प्रयोगशाला के नवीनीकरण के लिए 19 लाख 91 हजार 370 रुपए की निधि मंजूर हुई है।
Created On :   9 Dec 2020 2:33 PM IST