- Home
- /
- शहीद कौस्तुभ राणे के परिजनों को 25...
शहीद कौस्तुभ राणे के परिजनों को 25 लाख, मनपा भी देगी 11 लाख

By - Bhaskar Hindi |16 Aug 2018 5:12 PM IST
शहीद कौस्तुभ राणे के परिजनों को 25 लाख, मनपा भी देगी 11 लाख
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए मीरारोड के मेजर कौस्तुभ राणे के परिजनों को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मीरा-भायंदर मनपा की महापौर डिंपल मेहता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मीरा-भायंदर मनपा ने भी 11 लाख रुपए शहीद के परिवार को देने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि बीते 7 अगस्त मेजर राणे जम्मू-कश्मीर में हुए एक आतंकियों का मुकाबला करते हुए तीन अन्य सैनिकों के साथ शहीद हो गए थे।
Created On :   16 Aug 2018 9:00 PM IST
Next Story