- Home
- /
- अखबारों का वितरण तुरंत शुरु कराए...
अखबारों का वितरण तुरंत शुरु कराए सरकारः चव्हाण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हा ने कहा है कि राज्य सरकार को समाचार पत्रों का वितकरण तत्काल शुरु कराना चाहिए। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भी लिखा है।
चव्हाण ने अखबारों का वितरण तत्काल शुरू कराए जाने की मांग करते हुए लिखा है कि राज्य में हर किसी के पास इंटरनेट नहीं है, इसलिए कोरोना वायरस के संक्रमण के इस संकटकाल में आम जनता के पास विश्वसनीय जानकारी हासिल करने का अखबार ही एकमात्र भरोसेमंद जरिया है। चव्हाण ने कहा है कि राज्य की जनता के बीच यह धारणा फैली हुई है कि सरकार ने अखबारों का वितरण बंद कराया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि सरकार को अखबार वितरकों से चर्चा करनी चाहिए और यदि उन्हें किसी तरह की सुरक्षा की जरूरत है तो उन्हें सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए। कोरोना वायरस की वजह से राज्य में विशेषकर मुंबई में पिछले कुछ दिन से अखबारों का वितरण ठप हो गया है। जबकि लॉक डाउन की स्थिति में अखबारों का वितरण शुरू किए जाने की मांग लगातार उठ रही है। गौरतलब है कि कोरोना के चलते हाकरों ने अखबार उठाने से इंकार कर दिया जिससे पाठकों द्वारा अखबार की कमी महसूस की जा रही है।
Created On :   3 April 2020 9:18 PM IST