महाराष्ट्र : अच्छी किस्म के बीज का उत्पादन करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करेगी सरकार

Government will encourage the farmers who produce good seeds
महाराष्ट्र : अच्छी किस्म के बीज का उत्पादन करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करेगी सरकार
महाराष्ट्र : अच्छी किस्म के बीज का उत्पादन करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करेगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अच्छी किस्म के बीज का उत्पादन करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने से लिए सरकार उन्हें आर्थिक मदद उपलब्ध कराएगी। सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य और कृषि उत्पन्न बाजार समिति द्वारा घोषित मूल्य का अंतर बीज उत्पादक किसानों को देगी। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया है।

अकोला स्थित महाराष्ट्र राज्य बीज महामंडल मर्यादित (महाबीज) और पुणे स्थित राष्ट्रीय बीज निगम के जरिए बीजोत्पादक किसानों से अच्छी किस्म के बीज का उत्पादन कराया जाता है। इन बीजों को बाद में राज्य के किसानों को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य और कृषि उत्पन्न बाजार समिति द्वारा घोषित मूल्य में अक्सर काफी अंतर होता है।

इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है। सरकार को डर है कि इसका असर बीज उत्पादन पर पड़ सकता है। इसीलिए बीज उत्पादक किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक मदद देने का फैसला किया गया। यह रकम सीधे किसानों के खाते में भेजी जाएगी।

साल 2017-18 के खरीफ और रवी में उत्पादित और साल 2018-19 से उपलब्ध होने वाले बीज के लिए यह योजना लागू की जाएगी। योजना पर प्रभावी अमल के लिए प्रधान सचिव कृषि की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति बनाई जाएगी। इस समिति के लिए 35 करोड़ रुपए खर्च को मंजूरी दी गई है। 

Created On :   21 Aug 2018 9:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story