छात्राओं को 'हाईजीन किट' देगी सरकार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
छात्राओं को 'हाईजीन किट' देगी सरकार

डिजिटल डेस्क,भोपाल। स्वच्छता की दृष्टि से राज्य सरकार अब स्कूल में बालिकाओं के लिए 'हाईजीन किट' उपलब्ध कराएगी। किट में नहाने, कपड़े धोने का साबुन, तेल की छोटी शीशी, शैंपू, सेनेटरी नैपकिन सहित छात्राओं के लिए आवश्यक हर सामग्री होगी। किट के लिए प्रत्येक बालिका पर 200 रुपए राशि व्यय की जायेगी। दरअसल शालाओं एवं छात्रावासों में देखा गया है कि बालिकाओं की उपस्थिति प्रभावित होती है। इसलिए स्वच्छता सुविधाओं की सतत मॉनिटरिंग एवं स्वच्छता सामग्रियों का उपयोग शाला एवं छात्रावासों में अति महत्वपूर्ण है। विशेषकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं बालिका छात्रावासों में स्वच्छता शिक्षा एवं उससे संबंधित संसाधनों की उपलब्धता तथा बालिकाएं इनका निरंतर उपयोग करती है।

बालिकाओं के प्रतिदिन उपयोग में आने वाली स्वच्छता की वस्तुओं को एकत्रित कर एक 'हाईजीन किट' तैयार कर बालिकाओं को उपलब्ध कराई जाए। इस हाइजीन किट में स्वस्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित दैनिक उपयोग में काम आने वाली वस्तुएं होगी। जिसका उपयोग कर बालिकाएं स्वच्छ रहते हुए स्वस्थ्य रहेंगी। स्वच्छता हाईजीन किट को बालिकाएं अपने पास रखकर उसका उपयोग कर सकेंगी। वॉर्डन एवं सहायक वॉर्डन का यह उत्तरदायित्व होगा कि वे बालिकाओं को समय-समय पर किट के उपयोग हेतु शिक्षित एवं प्रेरित करें। इसी किट में किशोरी बालिकाओं हेतु माहवारी स्वच्छता हेतु सेनेटरी पैड एवं उपयोग पश्चात उसके निस्तारण संबंधी निर्देश भी होंगे, ताकि बालिकाएं उनका उपयोग कर सकें। सबसे पहले प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं बालिका छात्रावासों में हाइजीन किट के अंतर्गत सामग्री दी जाएगी।

शाला प्रबंधन समिति खरीदेगी किट
हाईजीन किट शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से क्रय की जायेगी। प्रबंधन ही छात्रावास में दर्ज प्रत्येक बालिका को उपलब्ध कराया जायेगा। सेनेटरी नेपकिंग के लिए विभाग अलग से भी निर्देश जारी करेगा। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक लोकेश कुमार जाटव का कहना है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और छात्रावास में हाइजीन किट उपलब्ध कराई जायेगी। ताकि बालिकाएं स्वच्छता को अपनाकर स्वस्थ रहें। इस संबंध में प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं जिला शिक्षा केंद के समस्त जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश जारी किये है।

Created On :   10 July 2017 10:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story