कलाकारों को सरकार देगी एकमुश्त वित्तीय सहायता  

Government will give one-time financial assistance to artists
कलाकारों को सरकार देगी एकमुश्त वित्तीय सहायता  
जिलाधीश पवनीत कौर ने दी जानकारी कलाकारों को सरकार देगी एकमुश्त वित्तीय सहायता  

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सांस्कृतिक तथा कला क्षेत्र के संगठित व असंगठित कला प्रकार के विविध कलाकारों को एकमुश्त वित्तीय सहायता देने का निर्णय सरकार के पर्यटन एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग ने लिया है। इसके लिए निर्धारित पद्धति से आवेदन कर लाभ लेने के आह्वान जिलाधीश पवनीत कौर ने किया है। 

कोरोना की पृष्ठभूमि पर राज्य में संचारबंदी लागू थी। संचारबंदी शिथिल करने के बाद भी नाट्यगृह, सिनेमाघर बंद थे। जिसकी वजह से करीब डेढ़ साल तक कलाकारों को कला प्रस्तुतिकरण और इससे मिलने वाली आमदनी से वंचित रहना पड़ा। इसलिए संगठित व असंगठित क्षेत्र के कलाकारों को सरकार की ओर से एकमुश्त वित्त सहायता दी जाएगी। पात्र कलाकारों का चयन करने के लिए जिलाधीश पवनीत कौर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। जिला समिति ने पात्र किए कलाकारों की सूची पूरी जानकारी के साथ सांस्कृतिक कार्य संचालनालय को प्रस्तुत करने के बाद पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते में अनुज्ञेय वित्त सहायता वितरित की जाएगी। इसके लिए आवदेन मंगवाए गए हंै। ज्यादा से ज्यादा कलाकारों ने लाभ लेने का आह्वान जिलाधीश पवनीत कौर ने किया है।

एकल कलाकारों के लिए लागू रहेंगे मानक
केवल कला के भरोसे गुजर बसर करने वाले आर्थिक दृष्टि से दुर्बल कलाकार आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। वह महाराष्ट्र में 15 साल तक निवासी रहना आवश्यक है। कला के क्षेत्र में कम से कम 15 साल कार्यरत रहना जरूरी है और वार्षिक आय 48 हजार से कम हो। केंद्र व राज्य सरकार के वृद्ध कलाकार मानधन योजना से मानधन लेने वाले लाभार्थी कलाकारों को तथा अन्य व्यक्तिगत शासकीय वित्त सहायता योजना का लाभ लेने वाले कलाकारों को इस योजना का लाभ अनुज्ञेय नहीं होगा।


 

Created On :   16 Feb 2022 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story