- Home
- /
- सरकार जल्द जारी करेंगी नए...
सरकार जल्द जारी करेंगी नए दिशा-निर्देश - पाटील

डिजिटल डेस्क, मुंबई। धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर जारी विवाद का हल निकालने के लिए राज्य सरकार जल्द ही नए दिशानिर्देश जारी करेगी। गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस आयुक्त मिलकर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर नीति तैयार करेंगे जो पूरे राज्य में लागू की जाएगी। सभी को इन दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
बता दें कि अजान के लिए मस्जिदों से लाउडस्पीकर का विरोध करते हुए महाराष्ट्र नव निर्माण सेना और भाजपा लगातार राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए 3 मई तक का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद उन्होंने मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है। इसके बाद वलसे पाटील ने कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ और मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे मिलकर लाउडस्पीकर को लेकर नए दिशानिर्देश तैयार करेंगे जो अगले एक-दो दिन में जारी कर राज्य में सभी जगहों पर लागू किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस राज्य के हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है अगर किसी व्यक्ति या संगठन ने सामाजिक सौहार्द खराब कर माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील के साथ इस मुद्दे पर करीब डेढ़ घंटे चर्चा की और जानने की कोशिश की कि नए दिशानिर्देश किस तरह के होंगे। उन्हें राज्य के कुछ इलाकों में समुदायों के बीच हुई अप्रिय घटनाओं की भी जानकारी ली।
धार्मिक जुलूस पर पथराव 25 गिरफ्तार
मुंबई में एक बार फिर धार्मिक जुलूस पर पत्थरबाजी की घटना हुई है। आरे कॉलोनी इलाके में कलश यात्रा के दौरान पत्थरबाजी के चलता चार लोग जख्मी हो गए। घटना रविवार को कलशयात्रा की समाप्ति से ठीक पहले हुई। डीसीपी सोमनाथ घर्गे के मुताबिक मामले में दंगा भड़काने और हत्या की कोशिश के आरोप में तीन अलग- अलग एफआईआर दर्ज कर 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। इसके अलावा महानगर में रामनवमी के जुलूस के दौरान पत्थरबाजी के मामलों में पुलिस ने कुल छह एफआईआर दर्ज की है। इन मामलों में अब तक 61 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसके अलावा पुलिस का सोशल मीडिया लैब सक्रिय है और अब तक सोशल मीडिया पर डाली गई तीन हजार से ज्यादा पोस्ट डिलीट की जा चुकीं हैं।
Created On :   18 April 2022 8:43 PM IST