मराठवाड़ा में हाईग्रिड से होगी जलापूर्ति, खर्च होंगे 10 हजार 500 करोड़ 

Government will supply water to all the villages through higrids
 मराठवाड़ा में हाईग्रिड से होगी जलापूर्ति, खर्च होंगे 10 हजार 500 करोड़ 
 मराठवाड़ा में हाईग्रिड से होगी जलापूर्ति, खर्च होंगे 10 हजार 500 करोड़ 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठवाडा में पानी की समस्या दूर करने के लिए राज्य सरकार सभी गावों में हाईग्रिड के जरिए पानी की सप्लाई करेगी। इसके लिए 10 हजार 500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह ग्रिड अगले 30 वर्षों की मांग को देखते हुए तैयार किया जाएगा। जल आपूर्ति व स्वच्छता मंत्री बबनराव लोणीकर ने शुक्रवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। लोणीकर ने बताया कि मराठवाडा वाटप ग्रिड बनाने से जुड़ी रिपोर्ट तैयार करने के लिए इसी साल फरवरी महीने में इजलाइल सरकार की राष्ट्रीय पानी कंपनी से समझौता हुआ था। इसमें मराठवाडा के हर तालुका में पीने का पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने की योजना है।

इसके बाद हर गांव को पानी की पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा। इस काम से जुड़ी सभी जानकारियां रिपोर्ट में दी गई है। लोणीकर ने बताया कि योजना 30 सालों तक होने वाली अतिरिक्त मांग के मद्देनजर तैयार की गई है इसलिए 15-20 साल उपलब्ध होने वाले अतिरिक्त पानी को खेती के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

मराठा आरक्षण को लेकर बांबे हाईकोर्ट में कैविएट दायर किया गया है। यह कैविएट सामाजिक कार्यकर्ता विनोद पाटील ने दायर किया है। इसमे अदालत से आग्रह किया गया है कि सरकार की ओर से दिए गए मराठा आरक्षण के फैसले के खिलाफ यदि कोई याचिका दायर होती है तो उसमें मेरा(पाटील) पक्ष भी सुना जाए। इसके बाद मामले में कोई निर्देश जारी किया जाए। 

Created On :   30 Nov 2018 10:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story