- Home
- /
- 26 जनवरी से न्यू बोर्न बेबी को...
26 जनवरी से न्यू बोर्न बेबी को सरकार देगी बेबी केयर किट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकार 26 जनवरी से न्यू बोर्न बेबी को "बेबी केयर किट" देने जा रही है। बालमृत्यु रोकने के लिए नवजात शिशुओं के लिए "बेबी केयर किट" देने की योजना सरकार शुरू करने जा रही है। शासकीय अस्पताल अथवा प्राथमिक उपचार केंद्रों में यह सुविधा दी जाएगी। पहले शिशु इस योजना के लिए पात्र रहेंगे। माता और शिशु के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी 2 हजार रुपए कीमत की सामग्री वाली यह "बेबी केयर किट" नि:शुल्क दी जाएगी। 26 जनवरी से जिले में इस योजना को अमल में लाया जाएगा।
बाल मृत्यु दर रोकने के प्रयास
उल्लेखनीय है कि राज्य में बालमृत्यु पर रोक लगाने के लिए महिला व बाल विकास विभाग ने यह कदम उठाया है। बालमृत्यु होने के अनेक कारण हैं। इसमें माता व बाल संगोपन के बारे में माताओं का अज्ञान, भौगोलिक स्थिति तथा वातावरण प्रमुख है। बुनियादी चिकित्सा सुविधा का अभाव, पीने के लिए स्वच्छ पानी का उपयोग, संक्रामक बीमारियों पर प्रतिबंध, टीकाकरण, रोग प्रतिकार शक्ति बढ़ाकर बालमृत्यु का प्रमाण कम किया जा सकता है। अधिकांश देशों में बालमृत्यु रोकने के लिए "बेबी केयर किट" दी जाती है। भारत में तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में नवजात शिशुओं के लिए "बेबी केयर किट" उपलब्ध करा कर बालमृत्यु का प्रमाण कम करने में सफलता मिली है। इसे देखते हुए महाराष्ट्र में इस उपक्रम पर अमल करने का निर्णय लिया गया है। इस किट में नवजात शिशु और माताओं के लिए 2 हजार रुपए कीमत की उपयोगी सामग्री दी जाएगी। पात्र लाभार्थियों द्वारा आवेदन करने पर 3 दिन में उन्हें किट उपलब्ध कराई जाएगी। आंगनवाड़ी केंद्रों से "बेबी केयर किट" का वितरण किया जाएगा।
इन्हें मिलेगा लाभ
समाज के सभी घटकों को लाभ दिया जाएगा। पहली प्रसूति शासकीय अस्पताल में होनी चाहिए।
गर्भवती का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा सरकारी अस्पताल में रजिस्ट्रेशन जरूरी।
बाल विकास प्रकल्प अधिकारी के पास भी आवेदन किया जा सकेगा।
अपवादात्मक स्थिति में निजी अस्पताल में प्रसूति होने पर लाभ मिलेगा।
यह रहेगा किट में
प्लास्टिक लंगोट, कपड़े, टॉवेल, तापमान मापक, गद्दी, मच्छरदानी, बच्चे को लपेटने का कपड़ा, बदन को लगाने का 250 मिली. तेल, ब्लैंकेट, चटाई, 60 मिली. शैम्पू, खिलौने, नेल कटर, हाथ और पैर के दस्ताने, बॉडी वॉश लिक्विड, माता के लिए हाथ धोने का लिक्विड, ऊनी कपड़े आदि रहेंगे।
Created On :   31 Dec 2018 2:36 PM IST