वेकोलि की बंद खदानें शुरू करने सरकार का प्रयास  

Governments effort to start closed mines of Wakoli
वेकोलि की बंद खदानें शुरू करने सरकार का प्रयास  
प्रोसेस जारी वेकोलि की बंद खदानें शुरू करने सरकार का प्रयास  

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  वेकालि अर्थात वेस्टर्न कोलफीड्स लिमिटेड की बंद खदानों को खोलने की प्रक्रिया चल रही है। देश में फिलहाल 7 खदानें बंद हैं। इनमें नागपुर जिले की दो व विदर्भ में अन्य जिलाें की 4 खदानें शामिल हैं। केंद्रीय खनन योजना एवं डिजाइन एजेंसी की रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकसभा में जानकारी दी। सांसद कृपाल तुमाने के प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 3 वर्ष में वेकोलि का काेयला उत्पादन बढ़कर 70 मिलियन टन हो जाएगा।

यह वनक्षेत्र हैं शामिल : वेकोलि की माइन क्लोजर योजना के तहत एक खदान को बंद कर दिया गया है। 2017-18 से 2019-20 तक वेकोलि ने 7 खदानें बंद कर दी हैं। इनमें नागपुर जिले में पिपला और एबी इनलाइन और चंद्रपुर क्षेत्र में चंदा रैयतवारी कोलियरी और वन क्षेत्र में कुंभरखानी शामिल हैं। जिन अन्य तीन खदानों को बंद किया गया है उनमें अंबारा, गणपति और विष्णुपुरी-1 (पेंच) हैं। इन्हें बंद करते समय अव्यवहारिकता और सुरक्षा के कारण बताए गए हैं।

Created On :   17 Dec 2021 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story