- Home
- /
- राजनगर अस्पताल पहुंचीं राज्यपाल,...
राजनगर अस्पताल पहुंचीं राज्यपाल, कुपोषण रोकने दिए सख्त निर्देश

डिजिटल डेस्क छतरपुर, राजनगर । खजुराहो महोत्सव में शिरकत करने पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन ने बुधवार की सुबह राजनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची। राज्यपाल के द्वारा करीब तीस मिनट तक अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण से अफसरों में सनाका खिंचा रहा । उन्होंने प्रसव कक्ष, नवजात शिशु इकाई, ऑपरेशन कक्ष में स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था की जांच कर कुपोषण को लेकर अफसरों को कड़ी हिदायत दी है । इस दौरान राज्यपाल ने प्रसव वार्ड में जाकर महिलाओं से स्वास्थ्य सुविधाओं की चर्चा कर फल वितरित किए। महिलाओं से बात करते हुए, उन्हें खुश रहने की सलाह दी। पोषण पुनर्वास केंद्र का बेहतर हो वातावरण पोषण पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने चिकित्सकों को दीवारों पर पेंटिंग लगाकर बेहतर वातावरण बनाने के निर्देश दिए। बच्चों के लिए छोटी कुर्सियां व्यवस्था करने के साथ साफ़-सफाई के निर्देश दिए ।
ड्यूटी में उपस्थित नर्स एवं डॉक्टरों को कहा कि वे महिलाओं एवं उनके पतियों को समझाए कि बच्चे के कुपोषित होने पर पोषण पुनर्वास केंद्र लेकर आएं। कलेक्टर रमेश भंडारी को पोषण पुनर्वास केंद्र से स्वास्थ्य होकर जाने वाले बच्चों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
राज्यपाल ने भोजन कक्ष की व्यवस्था का जायजा लेते हुए रसोई में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के डॉक्टरों एवं नर्सों को निर्देश दिए। आयुष क्लीनिक एवं दवा वितरण केंद्र में जाकर उन्होंने दवा स्टॉक की जानकारी ली। साथ ही वर्तमान में कितनी दवाइयां स्टॉक में उपलब्ध हैं, इसके बारे में भी पूछा। पैथोलॉजी केंद्र व सरदार वल्लभ भाई पटेल नि:शुल्क दवा वितरण केंद्र में मिलनी वाली दवाइयों की एंट्री रजिस्टर में होती है या नहीं इसकी भी डिटेल से जानकारी ली। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में एसपी विनीत खन्ना, एएसपी जयराज कुबेर जिला पंचायत सीईओ, राजनगर एसडीएम सलोनी सिडाना, एसडीओपी इसरार मंसूरी उपस्थित रहे ।
Created On :   22 Feb 2018 1:59 PM IST












