राज्यपाल ने खुडावल पहुँचकर शहीद अश्विनी कुमार काछी को दी श्रद्धांजलि

Governor anandiben patel visit the house of martyred ashwini kumar
राज्यपाल ने खुडावल पहुँचकर शहीद अश्विनी कुमार काछी को दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल ने खुडावल पहुँचकर शहीद अश्विनी कुमार काछी को दी श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज खुडावल पहुँचकर शहीद अश्विनी कुमार काछी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने शहीद के परिवारजनों से भेंट की। पटेल ने शहीद अश्विनी के माता- पिता को अपनी और से एक लाख रुपए की राशि प्रदान की है। राज्यपाल के साथ स्वामी गिरिशानन्द जी महाराज एवं स्वामी मुक्तानंद जी महाराज भी मौजूद थे ।
अन्य कार्यक्रमों में लिया भाग
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में स्वयंसेवी संगठनों तथा शासकीय एवं अद्र्धशासकीय संस्थानों से क्षय रोग से ग्रसित बच्चों के स्वस्थ होने तक उनकी  देखभाल की जिम्मेदारी सम्भालने का आग्रह किया। राज्यपाल ने बैठक में गोद लिए गए क्षय रोग से ग्रसित बच्चों के घरों में नियमित रूप से भेंट करने तथा  परिवारजनों में क्षय रोग के लक्षण और बचाव के प्रति जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता भी बताई। उन्होंने ऐसे बच्चों की पढाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए । बैठक में महामहिम राज्यपाल को बताया गया कि उनकी पहल पर टी बी ग्रस्त बच्चों की देखभाल और पोषण आहार उपलब्ध कराने की जिले में शुरू की गई मुहिम के तहत विभिन्न संगठनों के सहयोग से अब तक करीब 68 बच्चों  को लाभ मिल चुका है। ये बच्चे अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और  स्कूल भी जा रहे हैं ।महामहिम राज्यपाल द्वारा क्षय रोग से ग्रसित बच्चों के उपचार एवं देखभाल के विषय पर ली गई बैठक के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए कलेक्टर छवि भारद्वाज ने बताया कि क्षय रोग के लक्षण और बचाव के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कारगर प्रयास किए जा रहे हैं ।ऐंसे पीडि़त बच्चों को खान पान के अलावा शिक्षा आदि के लिए भी जागरूक किया जाता है। बच्चे सही तरह से शिक्षित हो सकें इसके लिए प्रयास किया जाता है कि वे स्कूल जाकर शिक्षा ग्रहण कर सकें ।

 

Created On :   2 March 2019 8:18 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story