दैनिक भास्कर के कार्यक्रम में शामिल होंगे राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी

Governor Bhagat Singh Koshyari will attend Dainik Bhaskars program
दैनिक भास्कर के कार्यक्रम में शामिल होंगे राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी
दैनिक भास्कर के कार्यक्रम में शामिल होंगे राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी रविवार को होने वाले दैनिक भास्कर के पौधारोपण कार्यक्रम में प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे। शुरुआत राज्यपाल के हाथों की जाएगी। इस बीच वे अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।  विमानतल पर उनके आगमन पर महापौर दयाशंकर तिवारी, जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, विशेष पुलिस महानिरीक्षक नागपुर परिक्षेत्र चिरंजीव प्रसाद, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी, पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, विमानतल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी यशवंतराव सराटकर ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल से विविध संगठनों के शिष्टमंडल मुलाकात कर रहे हैं । विविध सामाजिक कार्यक्रमों में भी वह शामिल होंगे। 

14 जून को होंगे मुंबई रवाना
शनिवार को शाम पांच बजे ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन के कार्यक्रम में जाएंगे। रविवार को सुबह 10 बजे दैनिक भास्कर के पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद 11.15 बजे अंबाझरी रोड पर ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन के कार्यक्रम में फिर से शामिल होंगे। 14 जून को मुंबई रवाना होंगे।

Created On :   12 Jun 2021 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story