नियुक्तियों को लेकर गोविंद डोटासरा ने की सोनिया गांधी से मुलाकात

Govind Dotasara met Sonia Gandhi regarding appointments in Rajasthan
नियुक्तियों को लेकर गोविंद डोटासरा ने की सोनिया गांधी से मुलाकात
राजस्थान नियुक्तियों को लेकर गोविंद डोटासरा ने की सोनिया गांधी से मुलाकात
हाईलाइट
  • राजस्थान में नियुक्तियों को लेकर गोविंद डोटासरा ने की सोनिया गांधी से मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल से मुलाकात की।

गोविंद सिंह डोटासरा ने सोनिया गांधी से 10 जनपथ पहुंचकर मुलाकात के बाद कहा, अध्यक्ष बनने के बाद यह शिष्टाचार मुलाकात थी। आने वाले समय मे मोदी सरकार को घेरने, महंगाई के मुद्दे पर, जन जागरण अभियान को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।

संगठन में नियुक्तियों को लेकर भी पार्टी हाईकमान के मुताबिक आगे का रोड मैप बनेगा। राजस्थान में बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। प्रदेश में कांग्रेस 2023 की तैयारी में जुटी है।

वहीं केसी वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद डोटासरा ने कहा, प्रदेश कांग्रेस के संगठनात्मक कार्यों एवं पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की।

गौरतलब है कि गोविंद डोटासरा सोमवार शाम दिल्ली पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने देर शाम, वॉररूम में आयोजित पार्टी की रणनीति बैठक में हिस्सा लिया। मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने के बाद राजस्थान प्रभारी माकन से भी मुलाकात करेंगे।

मंगलवार को दिल्ली दौरे पर डोटासरा ने शीर्ष नेतृत्व से संगठन विस्तार और पार्टी गतिविधियों को लेकर चर्चा की। दरअसल राजस्थान में मन्त्रिमण्डल विस्तार के बाद अब जल्द ही प्रदेश संगठन में नियुक्तियां की जाएंगी।

जिन वरिष्ठ विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई है, कांग्रेस के उन विधायकों को पार्टी संगठन में राज्य स्तर से जिला स्तर तक अहम जिम्मेदारी देगी। पार्टी संगठन में कई नियुक्तियां की जाएंगी। साथ ही प्रदेश में कई कमिटियों के सदस्य और अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएंगी।

फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा की ओर से, संगठन में किए जाने वाली तमाम नियुक्तियों के लिए चयन किया जा चुका है जिस पर अंतिम मोहर कांग्रेस आलाकमान की ओर से लगना बाकी है। इसी सिलसिले में गोविंद डोटासरा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।

उल्लेखनीय है कि एक व्यक्ति एक पद का हवाला देते हुए गोविंद डोटासरा ने हाल ही में राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। पेपर के बाद गोविंद डोटासरा ने कहा कि संगठन में काम करने के लिए बहुत कुछ है, एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत पर कांग्रेस पार्टी राजस्थान में चलेगी।

 

(आईएएनएस)

Created On :   23 Nov 2021 4:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story